धर्म-कर्म-ज्योतिष – Durga Pooja 2024: आज से शुरू हुई दुर्गा पूजा, जानें छठे नवरात्रि का महत्व और सभी तिथियां #INA
Durga Pooja 2024: नवरात्रि का छठा दिन मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की उपासना को समर्पित होता है. मां कात्यायनी को शक्ति और साहस की देवी के रूप में पूजा जाता है. उनका यह रूप अत्यंत उज्जवल और तेजस्वी है जो भक्तों को साहस और शक्ति प्रदान करता है. माता कात्यायनी का वर्ण सुनहरा होता है और उनके चार हाथ होते हैं. वे शेर पर सवार होती हैं और उनके हाथों में तलवार और कमल है जिससे वे बुराई का नाश करती हैं और अच्छाई का मार्ग दिखाती हैं. मान्यता है कि इस दिन मां कात्यायनी की पूजा करने से रोगों से मुक्ति, विवाह में आने वाली बाधाओं को दूर करने और शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के लिए खास पूजा की जाती है.
दुर्गा पूजा 2024 कैलेंडर
दुर्गा पूजा | दिन | तिथि |
महा पंचमी | मंगलवार | 8 अक्टूबर 2024 |
महा षष्ठी | बुधवार | 9 अक्टूबर 2024 |
महासप्तमी | गुरुवार | 10 अक्टूबर 2024 |
महाअष्टमी | शुक्रवार | 11 अक्टूबर 2024 |
महा नवमी | शनिवार | 12 अक्टूबर 2024 |
विजयादशमी | रविवार | 13 अक्टूबर 2024 |
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जो भक्त सच्चे मन से मां कात्यायनी की उपासना करते हैं उन्हे हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है. कुंवारी कन्याएं इस दिन माता की विशेष आराधना करती हैं ताकि उनका विवाह सुखद और मंगलमय हो.इस दिन भक्तजन दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हैं और देवी को पीले वस्त्र और फूल अर्पित करते हैं, क्योंकि यह रंग माँ कात्यायनी को अत्यंत प्रिय है. इस दिन साधना करने से साधक को आत्मबल और आध्यात्मिक शक्ति की प्राप्ति होती है जो जीवन के हर कठिन समय में सहायक होती है. तो नवरात्रि का छठा दिन न केवल मां कात्यायनी की पूजा का दिन है, बल्कि साहस, शौर्य, और शक्ति के जागरण का प्रतीक भी है. इस दिन की उपासना से व्यक्ति को आध्यात्मिक और भौतिक दोनों ही दृष्टियों से लाभ मिलता है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.