खबर फिली – सिर्फ ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ ही नहीं, इन इंडियन वेब सीरीज पर भी मच चुका है बड़ा बवाल – #iNA @INA
‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ वेब सीरीज 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. रिलीज होने के बाद से ही ये सीरीज सुर्खियों में बनी हुई है. सीरीज दिसंबर 1999 में हुए कंधार हाईजैक पर आधारित है. इस सीरीज को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है.
लोग आरोप लगा रहे हैं कि सीरीज के फैक्ट्स के साथ छेड़छाड़ की गई है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि इन इंडियन वेब सीरीज पर भी बवाल मच चुका है.
1. तांडव
2021 में अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हुई वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर भी विवाद हो चुका है. ‘तांडव’ के मेकर्स पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने और प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा. इस सीरीज के खिलाफ उत्तर प्रदेश सहित छह राज्यों में मुकदमा दर्ज हुआ था. वेब सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, गौहर खान, तिग्मांशु धुलिया, कुमुद मिश्रा, अनूप सोनी, मोहम्मद जीशान अयूब मेन लीड रोल में है. तांडव में समर प्रताप सिंह (सैफ अली खान) नाम के एक शख्स की है. समर प्रताप सिंह प्रधानमंत्री का बेटा है और सत्ता अपने हाथ में पाने के लिए कुछ भी कर सकता है.
2. सेक्रेड गेम्स 2
15 अगस्त 2019 को रिलीज हुई ‘सेक्रेड गेम्स 2’ पर भी विवाद मच चुका है. इस सीरीज में सैफ अली खान नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी और पंकज त्रिपाठी मुख्य किरदारों में हैं. इसमें सैफ अली खान और डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर सिखों की भावनाओं को भड़काने का आरोप लगा था. सीरीज के पार्ट 2 के एक सीन में सैफ अली खान अपने पिता के गुस्सा हो जाता है, जिस वजह से वह पिता से मिले कड़े को पानी भी फेंक देता है. इस सीन पर सिखों ने आपत्ति जताई थी और डिलीट करने की मांग की थी.
3. आश्रम
एम एक्स प्लेयर पर रिलीज हुई ‘आश्रम’ पर बवाल हुआ था. सीरीज में बॉबी देओल,अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार, चंदन रॉय सान्याल, तुषार पांडे, अनुप्रिया गोयनका, अध्ययन सुमन, विक्रम कोछर समेत कई एक्टर मुख्य भूमिका में हैं. सीरीज को लेकर बजरंग दल का कहना था कि इसमें हिंदू धर्म को गलत तरीके से दिखाया गया है. इस वजह से बजरंग दल के लोगों ने फिल्म के सेट पर तोड़फोड़ भी की थी. दल के लोगों का आरोप था कि इसमें कई आपत्तिजनक सीन भी दिखाए गए हैं, जिसे वे हटाने की मांग कर रहे थे.
4. मिर्जापुर 2
‘मिर्जापुर 2’ सीरीज को लेकर भी विवाद हो चुका है. वेब सीरीज के खिलाफ जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस भी जारी किया था. याचिका में फिल्म के कंटेंट को रेगुलेट करने की मांग की गई थी. याचिकाकर्ता एस.के.कुमार ने अपनी अर्जी में कहा था कि सीरीज में मिर्जापुर को आतंकियों का शहर के तौर पर दिखाया गया है, जिससे उसकी छवि खराब होगी.
5. C 814 द कंधार हाईजैक
इस पर कुछ लोगों का कहना है कि ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ वेब सीरीज में मुस्लिम आतंकियों की असली पहचान छिपाई गई है, जिसके बाद से वह इसे बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं. लोगों का दावा है कि सीरीज में मुस्लिम आतंकवादियों की पहचान छुपाकर उन्हें शंकर और भोला जैसे नामों से बुलाया गया है. अब नेटफ्लिक्स ने इसको लेकर एक फैसला लिया है. कहा है कि सीरीज में एक डिसक्लेमर जोड़ा जाएगा, जिसमें आतंकियों के कोड नेम शंकर और भोला के साथ उनके असली नाम भी मेन्शन किए जाएंगे.
Source link