खबर फिली – बिजनेस को ऊंची उड़ान देने को हो जाएं तैयार! शार्क टैंक इंडिया 4 की शूटिंग शुरू – #iNA @INA

ज्यादा बिजनेस, ज्यादा डील्स, ज्यादा ड्रीम्स… एक बार फिर शार्क टैंक इंडिया अपने चौथे सीजन के साथ वापस आ गया है. मेकर्स ने 1 अक्टूबर को इसकी अनाउंसमेंट की है. इंडिया के सबसे पॉपलुर बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक के चौथे सीजन की शूटिंग मुंबई में शुरू हो गई है. नए सीजन में ‘इनोवेटिव आइडिया और डील्स’ की नई एनर्जी के साथ इस सीजन की शुरुआत होने वाली है, जिससे इंडिया में स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा.

शार्क टैंक इंडिया 4 की शूटिंग तो शुरू हो गई है, लेकिन ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर कब आएगा, इस बारे में अभी कुछ नहीं पता चला है. शार्क टैंक के चौथे सीजन की शूटिंग उन्हीं जजों के साथ की जा रही है, जो पिछले सीजन में नज़र आए थे.

ये होंगे ‘शार्क टैंक इंडिया 4’ के शार्क्स

सीजन 4 के ‘शार्क्स’ पिछले सीजन की तरह अनुपम मित्तल (पीपल ग्रुप के फाउंडर और सीईओ), अमन गुप्ता (बोट लाइफस्टाइल के को-फाउंडर और सीएमओ), नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड की एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर), पीयूष बंसल (लेंसकार्ट के को-फाउंडर और सीईओ) और रितेश अग्रवाल (ओयो के फाउंडर और ग्रुप सीईओ) इस सीजन में भी नजर आएंगे.

ये जोड़ी होस्ट करेगी शार्क टैंक इंडिया 4

इसके अलावा, शार्क टैंक इंडिया 4 में नए होस्ट की एंट्री हुई है. कॉमेडियन आशीष सोलंकी और यूट्यूबर/एक्टर साहिबा बाली, शार्क टैंक इंडिया के इस सीजन को होस्ट करने वाले हैं. मेकर्स ने चौथे सीजन की अनाउंसेंट एक वीडियो के साथ की है.

View this post on Instagram

A post shared by Shark Tank India (@sharktank.india)

हालांकि अभी तक किसी नए ‘शार्क’ की अनाउंसेंट नहीं की गई है, लेकिन सोनी लिव ने हिंट दिया है कि जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ेगा, शो में नए ‘शार्क’ शामिल हो सकते हैं. ‘सिर्फ ड्रीम जॉब ही नहीं, अपने ड्रीम आइडिया के पीछे भागेगा इंडिया’ ये इस साल शो की टैगलाइन है. शो की अभी तक कोई रिलीज डेट तय नहीं की गई है.

2021 में अपनी शुरुआत के बाद से, शार्क टैंक इंडिया टीवी के साथ-साथ ओटीटी पर भी सबसे फेमस शो में से एक बना हुआ है. ये शो सोनी लिव एप पर देखा जा सकता है.


Source link

Back to top button