खबर फिली – इन 4 फिल्मों में कैमियो कर रहे हैं सलमान खान, क्या होगा ‘पठान’ वाला करिश्मा? – #iNA @INA

सलमान खान इस समय अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग कर रहे हैं. ये फिल्म 2025 में आने की संभावना है. इस साल उनकी कोई फिल्म नहीं आएगी. पर उनके कैमियो वाली एक पिक्चर जरूर आएगी. हाल फिलहाल में पता चला है कि वो ‘सिंघम अगेन’ में कैमियो करते नजर आएंगे. ये कोई इकलौती पिक्चर नहीं है. इसके अलावा तीन फिल्में और हैं, जिसमें वो कैमियो करने वाले हैं.

पिछले साल उन्होंने ‘पठान’ में कैमयो किया था, कई लोगों को शाहरुख से ज्यादा फिल्म में सलमान का कैमियो अच्छा लगा था. क्या उनके भविष्य में आने वाले कैमियो में ऐसी ही महफ़िल लूट पाएंगे.

1. बेबी जॉन

वरुण धवन की पिक्चर ‘बेबी जॉन’ 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें सलमान खान का कैमियो होगा. फिल्म में उनका एक जाबड़ एक्शन सीक्वेंस होने की बात कही जा रही है. हाल फिलहाल में मुंबई में सलमान ने अपना सीन शूट भी किया है. इस सीन में वरुण धवन भी होंगे.

2. सफर

सनी देओल की फिल्म ‘सफर’ में भी सलमान का कैमियो होने की बात कही जा रही है. बीते दिनों इस सीन के शूट की भी खबर आई थी. ऐसा कहा जा रहा है कि सलमान और सनी देओल के बीच अच्छा बॉन्ड है, इसके चलते ही वो ये वाला कैमियो कर रहे हैं. इसमें भाईजान खुद के रोल सुपरस्टार सलमान खान के तौर पर दिखेंगे.

3. स्टारडम

‘स्टारडम’ शाहरुख के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज है. इसमें सलमान का कैमियो है. सीरीज में शाहरुख के भी गेस्ट अपीयरेन्स की बात कही जा रही है. लेकिन शाहरुख-सलमान एक साथ एक समय पर स्क्रीन पर नहीं दिखेंगे.

4. सिंघम अगेन

सिंघम अगेन का ट्रेलर 7 अक्टूबर को रिलीज हुआ है. फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होगी. इसको लेकर पहले खबर आई कि सलमान का इसमें कैमियो होगा, पर बाद में इसे नकार दिया गया. पर अब ये कन्फर्म हो गया है कि सलमान फिल्म में होंगे. उनका ‘दबंग’ का चुलबुल पांडे वाला कैरेक्टर रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनेगा. वो पोस्ट क्रेडिट सीन में दिखाई दे सकते हैं.


Source link

Back to top button