खबर फिली – ‘आपको हमेशा मेरे साथ याद किया जाएगा…’, इरफान खान ने आखिरी बार ये किसे कहा? – #iNA @INA

बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हुए जिनको आज भी याद किया जाता है उन्हीं में से एक नाम है लेट इरफान खान का. इरफान को ना सिर्फ उनकी संजीदा अदायगी के लिए जाना जाता है बल्कि उनकी शक्सियत के लिए उनको याद किया जाता है. इरफान अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उन्होंने अपनी फिल्मों से एक छाप हमारे जहन पर छोड़ी है. इरफान एक कमाल के अदाकार थे. इरफान की सबसे खूबसूरत बात उनकी आंखों में दिखने वाली गहराई थी जिससे वो किसी भी सीन में जान डाल देते थे. उनकी कई ऐसी फिल्मे हैं जिनको लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. इन्हीं में से एक फिल्म है ‘अंग्रेजी मीडियम’.

साल 2017 में इरफान खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कामर की फिल्म हिंदी मीडियम आई थी. इस फिल्म का ज्यादा बजट नहीं था लेकिन फिर भी इस फिल्म ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली. फिल्म में इरफान और सबा ने एक ऐसे माता-पिता के किरदारों को निभाया था जो अपनी बेटी को एक अच्छे इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं लेकिन उनके साथ क्या-क्या होता है इस फिल्म में वो दिखाया गया था. ये फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा थी जो देश के एजुकेशन सिस्टम पर भी एक कड़ी टिप्पणी करती है.

‘हिंदी मीडियम’ के बाद आई ‘अंग्रेजी मीडियम’

इस फिल्म को लोगों ने इतना पसंद किया कि साल 2020 में ‘हिंदी मीडियम’ के मेकर्स ने एक और फिल्म बनाई जिसका नाम था ‘अंग्रेजी मीडियम’. इस फिल्म में इरफान खान के साथ नजर आई थीं ‘शिद्दत’ फेम एक्ट्रेस राधिका मदान जिन्होंने फिल्म में इरफान की बेटी का किरदार निभाया था. इस फिल्म में राधिका को इंग्लैंड जाकर एक युनिवर्सिटी में पढ़ाई करनी है लेकिन उसके पिता के पास पैसे नहीं है. फिल्म को मिक्सड रिस्पांस मिला था लेकिन क्रिटिक्स ने इरफान और राधिका की एक्टिंग की काफी तारीफ की थी. एक इंटरव्यू में राधिका ने इरफान के साथ अपनी कैमेस्ट्री के बारे में बात की थी. इसमें उन्होंने ये भी बताया था कि इरफान की उनसे आखिरी मुलाकात कहां हुई थी और उन्होंने अपनी मौत से पहले उनसे क्या कहा था?

राधिका ने बताया किस्सा

जर्नलिस्ट शुभांकर मिश्रा के साथ बातचीत में राधिका ने बताया कि शूटिंग खत्म होने के बाद उन्हें इरफान की बिगड़ती सेहत के बारे में बताया गया. उन्होंने कहा कि निर्देशक होमी अदजानिया के साथ सेट पर मौजूद हर कोई उन्हें इस खबर से बचा रहा था क्योंकि उन्हें डर था कि इससे उनकी एक्टिंग पर असर पड़ेगा क्योंकि वह इंडस्ट्री में नई थीं. आखिरी दिन एक साथ अपने आखिरी सीन की शूटिंग करते समय, उन्होंने अभिनेता से एक सेल्फी मांगी, इसके जवाब में इरफान ने उनसे कहा, “अरे आपको हमेशा मेरे साथ याद किया जाएगा.” राधिका के साथ इरफान की वह आखिरी बात थी.


Source link

Back to top button