खबर फिली – एक हफ्ते में ही ‘बिग बॉस 18’ ने अनुपमा का काम किया तमाम, सलमान खान के सामने नहीं चला कोई पैतरा – #iNA @INA
BARC की 41वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है और इस टीआरपी रेटिंग ने रियलिटी शो के भविष्य को लेकर चिंता करने वाले मेकर्स को एक नई उम्मीद दी है. 9 महीने के ब्रेक के बाद ‘बिग बॉस’ के सीजन 18 के साथ टीवी पर एंट्री करने वाले सलमान खान ने सीधे रुपाली गांगुली के अनुपमा का काम तमाम कर दिया है. ‘बिग बॉस’ के ओपनिंग एपिसोड की टीआरपी 2.3 है और अनुपमा की इस हफ्ते की रेटिंग भी 2.3 ही है. फर्क सिर्फ इतना है कि सलमान ने पहले बॉल पर ही 6 मार दिया है, यानी सिर्फ एक दिन में ये रेटिंग हासिल कर ली, जबकि ‘अनुपमा’ को 6 रन के लिए पूरा ओवर (यहां 6 दिन) खेलना पड़ा है.
‘अनुपमा’ को पीछे छोड़ने के साथ-साथ सलमान खान के ‘बिग बॉस’ ने एक और कमाल करके दिखाया है. कलर्स टीवी का ये शो अमिताभ बच्चन के ‘कौन बनेगा करोड़पति’ और करिश्मा कपूर के ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन रियलिटी शो बन गया है. ‘बिग बॉस’ के हर दिन ऑन एयर होने वाले एपिसोड की यानी वीक डेज की एवरेज टीआरपी फिलहाल 1.5 है. वहीं 2.3 सलमान वाले एपिसोड की रेटिंग है. ‘बिग बॉस’ की टीआरपी दो तरह से आती है. एक सलमान के एपिसोड की और एक वीकडेज की. बाकी रियलिटी शो की बात करें तो अमिताभ बच्च्चन के ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की रेटिंग फिलहाल 0.8 है तो करिश्मा कपूर के ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ की रेटिंग 0.7 है. इन दो शो के अलावा म्यूजिक की दुनिया के कई दिग्गज होने के बावजूद ज़ी टीवी के ‘सारेगामा’ की रेटिंग सबसे कम यानी महज 0.6 है.
Weekend Ka Vaar Promo.
One thing I disagree with Chahat in here is that #VivianDsena has always been upfront towards her.
Nyra ka dukhi shakal nhi dikha ja raha mujhse.
Glad Salman is having fun with Gunratan as he should.#BiggBoss18 #BB18pic.twitter.com/WW2baOnHtF
— RG (@sigmahumein) October 11, 2024
ये हैं इस हफ्ते के टॉप 5 शो
‘अनुपमा’ और ‘बिग बॉस’ के बाद 2.15 की रेटिंग के साथ ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ तीसरे स्थान पर है. तो हाल ही में शुरू हुए स्टार प्लस के सीरियल ‘उड़ने की आशा’ ने 2.10 की रेटिंग के साथ सीधे नंबर 3 पर छलांग लगाई है. 2 की रेटिंग के साथ ‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ नंबर 4 पर है तो 1.9 की रेटिंग के साथ ‘झनक’ ने इस रिपोर्ट कार्ड में 5वां स्थान अपने नाम किया है.
#SalmanKhan imitating Sanju Baba on Weekend ka vaar. #BiggBoss18 #BB18 pic.twitter.com/WRMtW9Jrbo
— MASS (@Freak4Salman) October 12, 2024
रितेश देशमुख के ‘बिग बॉस’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए सलमान
भले ही सलमान खान ने टीवी के नंबर वन सीरियल ‘अनुपमा’ को रेटिंग के मामले में पीछे छोड़ दिया हो, लेकिन रितेश देशमुख के ‘बिग बॉस’ का रिकॉर्ड वो नहीं तोड़ पाए हैं. दरअसल, ‘बिग बॉस मराठी’ के सीजन 5 की बात करें तो इस सीजन की लाइव फीड जियो सिनेमा पर स्ट्रीम नहीं की गई थी. यही वजह है कि लोगों ने ‘बिग बॉस मराठी’ को टीवी पर देखा, लेकिन हिंदी बिग बॉस की बात करें तो ये शो टेलीकास्ट होने से पहले जियो पर 24 घंटे लाइव होता है और यही वजह है कि कई लोग टीवी पर देखने की जगह इसे ऑनलाइन देखना पसंद करते हैं.
Source link