खबर फिली – Bigg Boss 18 : रजत दलाल ने मुझे धक्का मारा…बीच टास्क में चिल्लाईं एलिस कौशिक – #iNA @INA
कलर्स के लाडले विवियन डीसेना को शिल्पा शिरोडकर ने बिग बॉस 18 के घर का टाइम गॉड बनाया था. लेकिन शो के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों के सामने नए ‘टाइम गॉड’ के टास्क का ऐलान कर दिया. बिग बॉस ने बताया कि वो अब सभी घरवालों को ‘टाइम गॉड’ बनने का मौका दे रहे हैं. इस टास्क के चलते घरवालों को दो ग्रुप में बांटा गया. ग्रुप A में विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, एलिस कौशिक, ईशा सिंह, शिल्पा शिरोडकर और चुम दरांग को शामिल किया गया तो करणवीर मेहरा, रजत दलाल, दिग्विजय सिंह राठी, श्रुतिका राज, सारा आरफीन खान ‘ग्रुप B’ का हिस्सा थे. कशिश कपूर इस टास्क की संचालक थीं.
ग्रुप A और ग्रुप B के बीच होने वाले इस टास्क में दोनों टीम को मिट्टी से एक कुल्हाड़ी बनानी थी और जिसकी कुल्हाड़ी लंबी हो, उस टीम को एक पॉइंट मिलने वाला था. इस टास्क में टीम B ने रजत दलाल पर, टीम A के खिलाडियों को रोकने की और उनकी कुल्हाड़ी का रक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी थी. इस जिम्मेदारी के चलते रजत पूरी कोशिश कर रहे थे कि वो सामने वाली टीम को रोक सकें. इस दौरान उन्होंने एलिस को भी रोकने की कोशिश की. एलिस को रोकते हुए रजत के दोनों हाथ हवा में ऊपर उठाए हुए थे. लेकिन फिर भी एलिस जोर से चिल्लाईं की रजत ने उन्हें धक्का मारा है और जब उन्होंने रजत को रोकने की कोशिश की, तो वो उन्हें बोले की ऐसा ही होगा.
Ghar ka maamla hua garam aur ek baar phir chhidi Vivian aur Rajat ke beech behes.
Dekhiye #BiggBoss18, Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun 9:30 baje, sirf #colorstv aur @JioCinema par.@bellavita_org #Vaseline @Parle2020cookie #ChingsSecret #BlueHeavenCosmetics #Harpic pic.twitter.com/Qm13GylXY0
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 6, 2024
जानें क्या था पूरा मामला
बिग बॉस के एपिसोड में ये साफ नजर आ रहा था कि रजत दलाल ने एलिस को धक्का नहीं दिया है. जब एलिस उनसे टकराईं तब उनका कंधा एलिस को लगा और कंधा लगने की वजह से एलिस पीछे हट गईं. जब एलिस ने रजत से बात करने की कोशिश की तब रजत ने उनसे कहा कि अगर वो उनके पास आएगी तब उठें चोट लगेगी. भले ही एलिस ने इस बात को लेकर हंगामा करने की खूब कोशिश की. लेकिन बिग बॉस के साथ सभी ने उन्हें नजरअंदाज किया.
जीत गई करणवीर की टीम
इस टास्क के तीन राउंड हुए और सभी राउंड में करणवीर मेहरा की टीम ‘B’ जीत गई. सबसे पहले राउंड 1 के जीतने के बाद करणवीर ने अविनाश मिश्रा को ‘टाइम गॉड’ के टास्क से बाहर कर दिया, फिर राउंड 2 में पूरे जोश के साथ खेलने वाली चुम दरांग को टीम ‘B’ ने इस रेस से बाहर किया और आखिरी राउंड में विवियन बाहर हो गए. विवियन डीसेना के बाहर होने के बाद बिग बॉस ने टीम B को विनर घोषित कर दिया. अब टीम बी के कंटेस्टेंट ‘टाइम गॉड’ की टास्क के लिए आपस में टकराएंगे.
Source link