खबर फिली – 24 महीने में आ रही हैं ये 20 फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश होने वाली है! – #iNA @INA

साल 2024 में बॉलीवुड और साउथ वालों ने मिलकर खूब भौकाल काटा. कभी बॉक्स ऑफिस पर साउथ इंडस्ट्री का दबदबा रहा, तो कभी बॉलीवुड का. इस साल का आखिरी महीना शुरू होने वाला है. जितना फैन्स को ‘पुष्पा 2’-‘बेबी जॉन’ का इंतजार है, उतना ही अगले 2 साल में आने वाली पिक्चरों को लेकर भी बज बना हुआ है. अगले 24 महीने में ये 20 फिल्में आने वाली हैं. जिनकी ऑफिशियल रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है.

यूं तो अगले साल शाहरुख खान की कोई फिल्म नहीं आएगी. 2026 में किंग को लाने का ऐलान किया गया है, पर अबतक डेट कंफर्म नहीं की गई है. वहीं सलमान खान और सनी देओल भी अपनी-अपनी फिल्मों के साथ बड़ी जंग की तैयारियां कर चुके हैं. इस साल कई बड़ी फिल्मों को रिलीज किया जाना था, पर डेट्स क्लैश के चलते इस साल उन्हें रिलीज नहीं किया गया. अब जानिए अगले 24 महीने में आने वाली वो 20 फिल्में के बारे में, जिनकी रिलीज डेट पक्की हो गई है.

2025 में ये फिल्में तोड़ेंगी रिकॉर्ड! पक्की हो गई तारीख

  • जनवरी

मकर संक्राति (10 जनवरी) – गेम चेंजर
रिपब्लिक डे (24 जनवरी) – स्काई फोर्स

  • फरवरी

वेलेंटाइन डे (14 फरवरी) – छावा

  • मार्च

होली – अक्षय कुमार-शंकरणम नायर की फिल्म
ईद – सिकंदर

  • अप्रैल

महावीर जयंती (10 अप्रैल) – द राजा साब
गुड फ्राइडे – सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी

  • मई

महाराष्ट्र डे – दे दे प्यार दे 2

  • जून

ईद – हाउसफुल 5 और ठग लाइफ (क्लैश)

  • अगस्त

गणतंत्र दिवस – वॉर 2 और द दिल्ली फाइल्स

  • सितंबर

5 सितंबर – बागी

  • अक्टूबर

दशहरा/गांधी जयंती – वरुण धवन-डेविड धवन और कांतारा चैप्टर-1

दिवाली – थाम्बा

  • दिसंबर

क्रिसमस – अल्फा

View this post on Instagram

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

2026 में इन 4 फिल्मों की रिलीज डेट फाइनल

  • रिपब्लिक डे – बॉर्डर 2
  • ईद – लव एंड वॉर
  • दिवाली – रामायण पार्ट 1
  • क्रिसमस – महावतार

अगले 24 महीने में इन 20 फिल्मों के अलावा भी कई और पिक्चर आएंगी. पर अबतक कुछ फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है. वहीं कुछ पर काम चल रहा है. इसमें सनी देओल की ‘लाहौर 1947’, जाट, शाहरुख खान की ‘किंग’, अजय देवगन और अक्षय कुमार की कई फिल्मों के सीक्वल शामिल हैं.


Source link

Back to top button