दुनियां – श्रीलंका को मिलेगा नया राष्ट्रपति! अनुरा कुमारा दिसानायके जीत की ओर, बनाई बड़ी बढ़त – #INA
श्रीलंका में 2022 में हुए प्रदर्शन और राजनीतिक उथल पुथल के बाद के शनिवार को पहली बार राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुए. रविवार सुबह से ही वोटों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझानों में श्रीलंका की नेशनल पीपुल्स पावर (NPP) के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके आगे चल रहे हैं.
सात निर्वाचन जिलों में पोस्टल वोटिंग के नतीजों के मुताबिक दिसानायके को 56 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वियों साजिथ प्रेमदासा और वर्तमान राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को 19-19 फीसद वोट मिले हैं.
देश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शनिवार को देश के 22 निर्वाचन जिलों के 13,400 से ज्यादा पोलिंग स्टेशनों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक कराया गया था. चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक 17 मिलियन वोटरों में करीब 75 फीसद वोटर्स ने अपने मत का इस्तेमाल किया है.
06:00AM Royal College. We campaigned hard for @sajithpremadasa but it was not to be. It is now clear @anuradisanayake will be the new President of #SriLanka. In the spirit of democracy and goodwill I called and wished my friend the best in the arduous road ahead. #SriLankaFirst pic.twitter.com/cWUnzQOCKD
— Harsha de Silva (@HarshadeSilvaMP) September 22, 2024
कुमारा दिसानायके हो सकते हैं अगले राष्ट्रपति
मतदान के इस रुझान से विश्लेषक का मान रहे हैं कि दिसानायके 50 फीसद से ज्यादा वोट हासिल कर अपनी जीत सुनिश्चित कर लेंगे. दिसानायके अगर जीतते हैं, तो वे श्रीलंका के पहले मार्क्सवादी राष्ट्राध्यक्ष होंगे.
किन मुद्दों पर लड़ा था चुनाव?
श्रीलंका चुनाव में ऐसा पहले बार था जब इतनी बड़ी तादाद में उम्मीदवार राष्ट्रपति पद की दावेदारी ठोक रहे थे. लेकिन करीब 36 उम्मीदवारों में से चार ही सुर्खियों में हैं. जिसमें राष्ट्रपति विक्रमसिंघे और दिसानायके के अलावा प्रतिपक्ष के नेता सजित प्रेमदासा और पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के 38 साल के बेटे नमल राजपक्षे हैं.
इस चुनाव में दिसानायके की लोकप्रियता उनके उदारवादी विचार, भ्रष्टाचार विरोधी ख्याल और अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर उतारने के वादे से हुई है. उन्होंने पूरा चुनाव इन्हीं मुद्दों पर लड़ा है.
श्रीलंका के लिए अहम चुनाव
राजनीति क्रांति के बाद हो रहे ये चुनाव श्रीलंका के लिए अहम है. क्योंकि श्रीलंका इस समय अर्थव्यवस्था के पटरी पर वापस से लौटने की कोशिश कर रहा है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय मदद के लिए भी श्रीलंका को एक अच्छे नेता की जरूरत है.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link