दुनियां – नेपाल में बाढ़ से मचा हाहाकार… अबतक 200 की मौत, भारतीय एंबेसी ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर – #INA
नेपाल में बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर लगभग 200 हो गई है. वहीं 30 लोग अब भी लापता हैं. बारिश के कारण आई इस तबाही से नेपाल में हाहाकार मचा हुआ है. इन हालातों के देखते हुए नेपाल में भारतीय दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें भारत के नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी दिए गए है.
बारिश के कारण आई इस आपदा में कई भारतीय नागरिक भी फंसे हैं. इसको लेकर भारतीय दूतावास ने एक्स पर ए़डवाइजरी जारी करते हुए लिखा कि जो लोग भी भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और लैंड स्लाइड में फंसे हैं, वो देश में सुरक्षित वापसी के लिए एंबेसी से दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. हेल्पलाइन के लिए तीन नंबर जारी किए गए हैं. (हेल्पलाइन नंबर) +977-9851316807, +977-9851107021 और +977-9749833292. किसी भी हालात में फंसे होने पर भारतीय नागरिक इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.
Public Advisory
1/3 There has been widespread damage due to floods and landslides on account of record rainfall over the weekend. Our thoughts are with everyone affected.
The Embassy has received intimation regarding citizens in who are stranded because of this situation.
— IndiaInNepal (@IndiaInNepal) September 30, 2024
सुरक्षित वापसी व्यवस्था करा रहा भारतीय दूतावास
भारतीय एंबेसी ने आगे लिखा कि दूतावास लागातार भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापसी की व्यवस्था कर रहा है. फंसे हुए भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए नेपाली अधिकारियों के साथ भी काम किया जा रहा है.
नेपाल में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइडरी.
बाढ़-लैंडस्लाइड से बढ़ रहा मौत का आंकड़ा
नेपाल पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश, बाढ़, भूस्खलन और पानी भर जाने की वजह से अबतक 200 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. भूस्खलन के चलते कई प्रमुख राजमार्गों के रुकने के कारण देश के कई जिलों में सामान न पहुंच पाने के कारण बाजार में कीमतें भी बढ़ गई हैं. कई राजमार्ग और सड़कें बाधित हो गई हैं, सैकड़ों मकान और पुल ध्वस्त हो गए हैं. वहीं इस कारण सैकड़ों परिवार पलायन के लिए मजबूर हैं.
बचावकार्य में कई सुरक्षा एजेंसिया तैनात
नेपाल के गृह मंत्रालय ने कहा कि बाढ़ और भूस्खलन के बाद राहत कार्यों के लिए सभी सुरक्षा एजेंसी को तैनात किया गया है और नेपाल सेना, नेपाल पुलिस एवं सशस्त्र पुलिस बल के कर्मियों ने अब तक लगभग 4,500 आपदा प्रभावित व्यक्तियों को बचा चुके हैं. बाढ़ से प्रभावित अन्य लोगों को भोजन और और आपातकालीन राहत सामग्री पंहुचाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- नेपाल में बारिश-लैंडस्लाइड से भारी तबाही, सरकार की लापरवाही ने बढ़ाई मुसीबत!
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link