दुनियां – अमेरिका में वोटरों को खुलेआम पैसों का ऑफर क्यों दे रहे हैं एलन मस्क? – #INA

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने में अब 15 दिन ही बचे हैं. अरबपति बिजनेसमैन और टेस्ला के सीएओ एलन मस्क इन चुनावों में ट्रंप के जीतने की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए खुलकर प्रचार भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में मस्क ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. मस्क ने कहा है वो राष्ट्रपति चुनाव की तारीख तक हर रोज चुने गए किसी एक वोटर को 1 मिलियन डॉलर यानी लगभग 8.40 करोड़ रुपये देंगे. पर इस शर्त के साथ कि वोटर को उनकी एक याचिका पर हस्ताक्षर करना होगा.
दरअसल इस पिटीशन में बोलने का आजादी और हथियार रखने के अधिकारों को बनाए रखने की गारंटी दी गई है. पर दिलचस्प बात ये हैं कि विजेता सात स्विंग राज्यों से ही चुने जाएंगे. इन राज्यों में एरिजोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवाडा, उत्तरी कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन शामिल हैं. मस्क की इस घोषणा पर डेमोक्रेटिक पार्टी ने सवाल उठाए हैं. पेन्सिलवेनिया के डेमोक्रेटिक गवर्नर जोश शापिरो ने इसे लेकर कानून प्रवर्तन एजेंसियों से जांच की मांग की है.
इनाम के लिए पहले ये करना होगा
इसकी घोषणा एलन मस्क ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट के जरिए किया.

Every day, from now through Nov 5, @America PAC will be giving away $1M to someone in swing states who signed our petition to support free speech & the right to bear arms!
We want to make sure that everyone in swing states hears about this and I suspect this will ensure they do.
— Elon Musk (@elonmusk) October 20, 2024

जिस याचिका पर एलन मस्क वोटर से साइन करने की अपील कर रहे हैं वो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और हथियार रखने के अधिकार की गारंटी देता है. जिन भी वोटर्स को 1 मिलियन डॉलर की राशि चाहिए उनके लिए सबसे पहली शर्त है कि वो रजिसटर्ड वोटर हो. इसके अलावा मतदाता को सात स्विंग राज्यों में से किसी एक का निवासी होना चाहिए.इसमें कहा गया कि 22 अक्टूबर तक विजेता का चयन पेंसिल्वेनिया के वोटर्स में से किया जाएगा. फिर, उसके बाद 5 नवंबर तक दूसरे स्विंग राज्यों के वोटर्स को चुना जाएगा.
स्विंग राज्यों के ही वोटर्स क्यों?
जैसा कि नाम से जाहिर होता है, स्विंग स्टेट्स अमेरिका के वो राज्य हैं जहां के मतदाताओं का रुख स्पष्ट नहीं है कि वे किस पार्टी का समर्थन करेंगे. लिहाज़ा काफी हद तक इन स्टेट्स पर ही किसी कैंडिडेट की जीत-हार तय होती है. ये सात स्विंग राज्य हैं-एरिजोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवाडा, उत्तरी कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन शामिल हैं.
इन सात राज्यों में कुल मिलाकर 93 इलेक्टोरल वोट्स हैं जो जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे. मिसाल के तौर पर अगर पेंसल्वेनिया की ही बात करें तो ये सबसे बड़ा स्विंग स्टेट है. कुल 19 इलेक्टोरल वोट्स के साथ. कई एक्सपर्ट ये बता चुके हैं कि पेंसल्वेनिया स्टेट ट्रम्प और हैरिस, दोनों के लिए जीतना जरूरी है.
PAC की मदद से दिया पहला इनाम
कहा जा रहा है एलन मस्क ने जो मई 2024 में अमेरिका पॉलिटिकल एक्शन कमिटी (PAC) बनाई थी, उसी की मदद से 20 अक्टूबर को पहला चेक सौंप भी दिया. इसके विजेता जॉन ड्रेहर रहे. इसके बाद, पिट्सबर्ग में एक कार्यक्रम में मस्क ने एक महिला को दूसरा चेक भी सौंपा. पीएसी दरअसल चुनाव अभियानों के लिए फंड जुटाने में मदद करती है.ये लगातार सोशल मीडिया पर डॉनल्ड ट्रंप के पक्ष में कैंपेनिंग करती रही है. मस्क ने ट्रंप की पार्टी की पॉलिटिकल एक्शन कमिटी को 75 मिलियन डॉलर (लगभग 630 करोड़ रुपए) का फंड भी दिया था.

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button