दुनियां – ट्रंप के सामने ‘फेल’ हुआ एलन मस्क का स्टारशिप! तकनीकी खराबी के चलते पानी में करानी पड़ी लैंडिंग – #INA

एलन मस्क की कंपनी ‘स्पेसएक्स’ (SpaceX) ने मंगलवार को दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का छठा टेस्ट किया. इस दौरान अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मस्क के साथ उसके अद्भुत टावर कैच को देखने के लिए मौजूद रहे.
लेकिन मस्क का ये रॉकेट उनके दोस्त ट्रंप के सामने फेल हो गया. लॉन्च टावर के जरिए इसके बूस्टर को कैच करने का सीधा नजारा देखने से ट्रंप वंचित रह गए. पिछले महीने ही स्पेसएक्स ने स्टारशिप के पांचवें परीक्षण के दौरान इस अद्भुत तकनीक का प्रदर्शन करने में कामयाबी हासिल की थी.
ट्रंप के सामने फेल हुआ स्टारशिप!
मंगलवार को जब एलन मस्क के साथ डोनाल्ड ट्रंप बूस्टर कैच को देखने के लिए स्टारबेस पहुंचे तो स्टारशिप का सुपर हैवी बूस्टर वह कारनामा नहीं दोहरा सका. बूस्टर कैच के लिए तकनीकी पैरामीटर ठीक नहीं होने के कारण स्पेसएक्स ने इसे पानी में लैंड कराने का फैसला किया, जिसके बाद सुपर हैवी बूस्टर को मैक्सिको की खाड़ी में लैंड कराया गया.

Splashdown confirmed! Congratulations to the entire SpaceX team on an exciting sixth flight test of Starship! pic.twitter.com/bf98Va9qmL
— SpaceX (@SpaceX) November 19, 2024

बूस्टर की पानी में लैंडिंग सफल
भले ही स्टारशिप का बूस्टर कैच नहीं हो पाया लेकिन इसके इंजन को अंतरिक्ष में फिर से चालू करने में सफलता मिली. इस क्षमता का इस्तेमाल डिऑर्बिट बर्न के दौरान किया जा सकेगा. स्टारशिप को भारतीय समयानुसार 20 नवंबर की सुबह करीब 3:30 बजे छठे फ्लाइट टेस्ट के लिए लॉन्च किया गया, तकनीकी पैरामीटर ठीक न होने के कारण स्टारशिप के साथ-साथ सुपर हैवी बूस्टर की भी पानी में लैंडिंग कराई गई.
जब ‘बूस्टर कैच’ से दुनिया को चौंकाया
इससे पहले जब 13 अक्टूबर को स्टारशिप का पांचवां फ्लाइट टेस्ट किया गया था तब पृथ्वी से 96 किलोमीटर दूर भेजे गए सुपर हैवी बूस्टर को वापस धरती पर लाकर लॉन्च टावर पर बने ‘चॉपस्टिक’ (मैकेजिला) के जरिए कैच कराया गया था. यह पहला मौका था जब किसी रॉकेट को स्पेस में भेजकर वापस धरती पर लाया गया और उसकी कंट्रोल्ड लैंडिंग कराई गई.
ट्रंप के साथ मस्क की मजबूत बॉन्डिंग
राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क की कंपनी के इस कारनामे का जिक्र करते हुए जमकर तारीफ की थी. हाल ही में ट्रंप ने एलन मस्क के घर का दौरा कर दिखाया था कि दोनों के बीच बॉन्डिंग कितनी मजबूत हैं. वहीं स्टारबेस पर ट्रंप की मौजूदगी भी मस्क के साथ ट्रंप की गहरी दोस्ती को दर्शाती है.

.@elonmusk greets President @realDonaldTrump on Starbase!! pic.twitter.com/fkMIubPHzp
— Margo Martin (@margomartin) November 19, 2024

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बाद से ही एलन मस्क लगातार ट्रंप के साथ कई मौकों पर देखे गए हैं, चाहे वह पारिवारिक तस्वीर हो या अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के साथ बैठक हो. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्रंप सरकार में एलन मस्क का अच्छा-खासा दखल होगा.

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button