दुनियां – ‘क्लाइमेट चेंज और AI, दुनिया के दो अहम मुद्दे जिस पर भारत-जर्मनी साथ’, ग्लोबल समिट में बोले TV9 के MD-CEO बरुण दास – #INA

जर्मनी के स्टटगार्ट में News9 ग्लोबल समिट में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होने वाला है. इससे पहले टीवी9 नेटवर्क के एमडी और सीईओ बरुण दास ने सम्मेलन को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने जलवायु परिवर्तवन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर अहम बातें कहीं. शुरुआत जर्मन में Guten Morgen बोलकर की. इसका मतलब होता है- सुप्रभात. उन्होंने सुबह-सुबह कड़ाके की सर्दी में न्यूज9 ग्लोबल समिट के दूसरे दिन मेहमानों के आगमन पर आभार जताया. बरुण दास ने सम्मेलन के पहले दिन केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनकी भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि दोनों मंत्रियों के भाषण से जाहिर होता है भारत और जर्मनी जैसे दो महान राष्ट्र आखिर कैसे द्विपक्षीय सहयोग को पूरी गर्मजोशी से आगे बढ़ा रहे हैं.
बरुण दास ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संबोधन में भारत और जर्मनी के मजबूत संबंधों पर रोशनी डाली. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत-जर्मनी के बीच जो रिश्ते का पुल बना है वह स्टील और पत्थर का नहीं.. बल्कि विश्वास, आदर्शों और मूल्यों का है. वहीं अश्विनी वैष्णव ने भी बताया कि भारत दुनिया में विश्वास, प्रतिभा और स्थिरता प्रदान करने के लिए जाना जाता है. आज की तारीख में भारत और जर्मनी कौशल के आदान-प्रदान के लिए और भी अधिक प्रासंगिक हो चुके हैं.
भारत-जर्मनी के कॉर्पोरेट लीडर्स के लिए अहम अवसर
बरुण दास ने अश्विनी वैष्णव और ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा स्टेट सेक्रेटरी फ्लोरियन हैस्लर (Florian Hassler) के प्रति भी अपना आभार प्रकट किया, जिन्होंने बताया कि बाडेन-वुर्टेमबर्ग (Baden-Wurttemberg) जैसी जगह पर भारतीय कॉर्पोरेट लीडर्स की बेसब्री से प्रतीक्षा हो रही है. सम्मेलन के दूसरे दिन उस अवसर और संभावना पर गहराई से विचार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन सभी के उपयोगी भाषणों को न्यूज9 चैनल और वेबसाइट पर देखा, पढ़ा जा सकता है.
बरुण दास ने आगे कहा कि आज के सत्र में उन मुद्दों पर विशेष फोकस किया जाएगा कि भारत आखिरकार कैसे दुनिया के मंच पर खुद को एक विकसित राष्ट्र के तौर पर प्रस्तुत कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत के सतत विकास में जर्मनी कितना सशक्त भगीदार है, ऐसे विषयों पर भी सम्मेलन के दूसरे दिन विस्तार से चर्चा की जाएगी.
धरती और पर्यावरण के हित में भारत और जर्मनी
बरुण दास ने इस दौरान एक लंच पार्टी के आयोजन का वाकया भी सुनाया. उन्होंने कहा कि पिछले महीने की ही बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के सम्मान में एक लंच पार्टी दी थी. यह आयोजन सौहार्द और जीवंतता से भरपूर रहा. इसी के साथ उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि न्यूज9 ग्लोबल समिट में चल रहा विचार-विमर्श भारत और जर्मनी को दुनिया के मंच पर सार्थक उद्देश्य के साथ आगे बढ़ाएगा. दोनों देशों का संबंध धरती और पर्यावरण के हित में होगा.
जलवायु परिवर्तन का जिम्मेदार कौन?
इसी के साथ अपने संबोधन में बरुण दास ने जलवायु परिवर्तन को लेकर भी अहम बातें कहीं. उन्होंने कहा कि आज हम सभी जलवायु परिवर्तन से प्रभावित हैं. पूरी दुनिया इसकी चपेट में है. आज इस मंच से जलवायु परिवर्तन को लेकर एक नई शुरुआत कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन ऐसी सच्चाई है, जिससे कोई इनकार नहीं कर सकता. बरुण दास ने कहा कि चेन्नई की बाढ़ से लेकर स्पेन के वालेंसिया तक- जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव से हर कोई वाकिफ है.
बरुण दास ने कहा कि COP29 समाप्त हो गया लेकिन बड़ा सवाल बना हुआ है कि जलवायु परिवर्तन का जिम्मेदार कौन है. उन्होंने कहा कि विभा धवन और अजय माथुर जैसे हमारे अधिकारी COP29 में उपस्थित थे, उन्होंने भी इस शिखर सम्मेलन में शिरकत की, उनके हम आभारी हैं. हमें उनको भी सुनने का अवसर प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि आज जलवायु परिवर्तन की आपदा ने अमीर-गरीब हर किसी को समान रूप से प्रभावित किया है. इस दृष्टिकोण से आज के सत्र में जर्मनी के खाद्य एवं कृषि संघीय मंत्री केम ओजडेमिर की अहमियत काफी बढ़ जाती है. उनका शिखर सम्मेलन में आपका स्वागत है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की चुनौतियों पर चर्चा
बरुण दास ने इस दौरान जलवायु परिवर्तन के अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दायरे और उपयोग को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज दुनिया भर में चर्चा बटोर रहा है. आज का भारत प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अपनी लीडरशिप साबित करना चाहता है. देश आर्थिक और तकनीकी महाशक्ति बनने की ओर है.
ग्लोबल कंपनियां भारत की ओर देख रही हैं. उनके लिए भारत एक मजबूत विकल्प बन गया है. इस लिहाज से इस ग्लोबल समिट में हम एक ऐसे भारत के बारे में भी बातें करेंगे जो दुनिया के मंच पर तेज अर्थव्यवस्था वाले देश की पहचान बना रहा है.
गोल्डन बॉल सत्र में हम बाडेन-वुर्टेमबर्ग के मंत्री-राष्ट्रपति विन्फ्रेड क्रेश्चमैन और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद अपने मुख्य वक्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनेंगे. इसके बाद एक यादगार पुरस्कार-समारोह का आयोजन होने वाला है. जिसमें दुनिया की जानी मानी हस्तियों के साथ-साथ भारतीय ऑटो इंडस्ट्री की शख्सियतों को सम्मानित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : News9 ग्लोबल समिट का पहला दिन, TV9 के MD-CEO बरुण दास बोले- भारत-जर्मनी संबंधों का एक ऐतिहासिक पड़ाव

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button