दुनियां – इजराइल ने कहा- ईरान पर करेंगे फोकस, तो ईरान ने भी दी चेतावनी – #INA
जहां एक तरफ इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान के साथ युद्धविराम करने का ऐलान किया. वहीं, दूसरी तरफ ईरान पर फोकस करने की बात कही है. साथ ही इस बात की भी घोषणा कर दी कि वो ईरान को परमाणु देश नहीं बनने देंगे.
नेतन्याहू ने कहा, हम ने ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम को खत्म कर दिया, हम ने उसकी मिसाइल बनाने की क्षमता को खत्म कर दिया. हमने ईरान के परमाणु कार्यक्रम के एक महत्वपूर्ण हिस्से को ध्वस्त कर दिया. साथ ही इजराइली पीएम ने कहा, मैं ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए कुछ भी करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.
इजराइल कर रहा ईरान पर फोकस
इजराइल के पीएम ने कहा, ईरान के लीडर्स का मकसद परमाणु हथियार हासिल करना है और हमारे लिए यह खतरा खत्म करना सबसे जरूरी मिशन है. साथ ही जब नेतन्याहू ने बताया कि वो क्यों लेबनान के साथ युद्धविराम का समझौता कर रहे हैं, तो उन्होंने सबसे पहली वजह बताई वो यह है कि वो ईरान पर फोकस कर रहे हैं. ईरान अगर कोई खतरा पैदा करता है तो उस पर ध्यान केंद्रित कर सके.
ईरान ने भी दी इजराइल को चेतावनी
जहां एक तरफ इजराइल ने ईरान पर फोकस करने की बात कही है. वहीं, ईरान भी इजराइल पर अटैक करने की तैयारी कर रहा है. पिछले महीने 26 अक्टूबर को इजराइल ने ईरान पर हमला किया था. इजराइल का यह हमला एक अक्टूबर को ईरान की ओर से दागी गई 180 बैलिस्टिक मिसाइलों के जवाब में किया गया था. इजराइल के हमले के बाद ही ईरान ने साफ कर दिया था कि वो चुप नहीं बैठेगा और इजराइल से इसका बदला लेगा. इसी के बाद अब ईरान की सेना ने ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस थ्री के हैशटेग के साथ पोस्ट किया था और लिखा था अपने मोबाइल फुल चार्ज कर लो.
Our retaliation will occur regardless of any peace agreement between Lebanon and the Zionist entity.
Their screams will be heard in Berlin, London, and Washington.#OpTruePromise3
— Iran Military (@IRIran_Military) November 26, 2024
ईरान की सेना ने लेबनान में हुए युद्धविराम को लेकर भी पोस्ट किया और कहा, लेबनान और जायोनी के बीच किसी भी शांति समझौते की परवाह किए बिना हमारी जवाबी कार्रवाई होगी. उनकी चीखें बर्लिन, लंदन और वाशिंगटन में सुनी जाएंगी.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link