Political – 4 जून के बाद जो 6 महीने हैं, उसमें देश विकास की नई रफ्तार पकड़ेगा: PM मोदी #INA
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के अंतिम व सातवें चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी बुधवार को ओडिशा के केंद्रपाड़ा में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून के बाद ओडिशा विकास के एक नए सफर पर निकलने वाला है. आज मैं आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं और आपको 10 जून का निमंत्रण देने आया हूं. 10 जून को भाजपा का मुख्यमंत्री ओडिशा में शपथ लेगा, जो यहीं की मिट्टी में पला-बड़ा यहीं का बेटी या बेटा होगा.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi addresses a public rally in Odisha’s Kendrapara pic.twitter.com/Uw6WYEExkH
— ANI (@ANI) May 29, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल पहले तक भारत में दुनिया के सबसे बड़े घोटालों की खबरें आती थीं, लेकिन बीते 10 साल में सबसे बड़े और सबसे ऊंचे निर्माण की खबरें आती हैं. आज दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भारत में है. आज दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग भारत में है. एशिया के सबसे बड़े समुद्र सेतु में से एक अटल सेतु आज भारत में है. दुनिया की सबसे ऊंची अटल में से एक अटल टनल आज भारत में है. 10 साल में हमने नया संसद भवन बनाकर देश को समर्पित किया. 10 साल में हमने शहीदों के लिए नेशनल वॉर मेमोरियल बनाया.
#WATCH | Addresses a public meeting in Kendrapara, Odisha, Prime Minister Narendra Modi says, “Modi is trying to provide tap water to every house in Delhi, here not everyone has got tap water. Odisha is voting to change this situation. Odisha is also voting to end the loot of BJD… pic.twitter.com/FoIwAgX3cb
— ANI (@ANI) May 29, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 4 जून के बाद जो 6 महीने हैं, उसमें देश विकास की नई रफ्तार पकड़ेगा. इसके अलावा ये 6 महीने राजनीति में भी बड़ा तूफान लाने वाले हैं. जितनी भी परिवारवादी पार्टियां हैं, उनके कार्यकर्ताओं में निराशा चरम पर है. बार-बार फेल होने वाले परिवारवादी नेताओं से उनके ही लोग सवाल पूछ रहे हैं. इसलिए अगले 6 महीनों में हम परिवारवादी पार्टियों में एक नया बिखराव देखेंगे.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.