Political – कभी गठबंधन से तो कभी उपराज्यपाल… जम्मू-कश्मीर में 10 साल से BJP का राज: उमर अब्दुल्ला- #INA
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनावी प्रचार में जुटी हुई हैं. गुरुवार को, जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी पर निशाना साधा. अब्दुल्ला ने कहा कि आप लोग एक नारा सुन रहे होंगे, जो कि बीजेपी वाले अपनी हर रैली में कहते हैं- डबल इंजन की सरकार, यानी केंद्र में और राज्य में एक ही पार्टी का शासन. तब राज्य में तेजी से विकास होगा.
उन्होंने कहा कि लेकिन जम्मू और कश्मीर में हम उनकी डबल इंजन की सरकार को पिछले 10 साल से देख रहे हैं. प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से 2014 के बाद से बीजेपी का ही शासन रहा है राज्य में. शुरूआती दौर में मोहम्मद सईद मुख्यमंत्री थे, उसके बाद महबूबा मुफ़्ती भी बीजेपी के सहयोग से ही मुख्यमंत्री थीं. इसके बाद बीजेपी ने राज्यपाल और उपराज्यपाल के जरिये प्रदेश में शासन किया. चाहे वह सतपाल मलिक हों या गिरीश चंद्र मुर्मू या वर्तमान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा. ये सभी लोग बीजेपी के निर्देश पर ही काम करते हैं और हम आप लोगों ने देखा होगा कि इन लोग ने किसी भी तरीके से जम्मू और कश्मीर के लोगों की मदद नहीं की है.
ये भी पढ़ें
#WATCH | J&K: NC Vice President Omar Abdullah addresses a public rally in Doda
He says, ” You (people) must have seen the campaign of BJP…they speak about double-engine (govt) everywhere…they always say that if both the PM and CM are from their party, then development in pic.twitter.com/3i7y4XmZg9
— ANI (@ANI) September 12, 2024
18 सितंबर को है पहले चरण का चुनाव
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा का चुनाव 3 चरणों में प्रस्तावित है. पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को होगा, जिसमें 24 सीटों पर मतदान होगा. दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए 25 सितंबर को मतदान होगा और तीसरे चरण में 40 सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होगा.8 अक्टूबर को चुनाव के परिणाम आएंगे.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link