Political – बांग्लादेश में हिंदुओं के कत्लेआम पर चुप हो जाती हैं… नसरुल्लाह को लेकर BJP का महबूबा मुफ्ती पर हमला- #INA
हिजबुल्लाह के चीफ नसरल्लाह की मौत के बाद मुस्लिम वर्ल्ड ही नहीं भारत के कश्मीर में भी बड़े पैमाने पर शोक मनाया गया है. नसरल्लाह की मौत की खबर सुनते ही हजारों कश्मीरी श्रीनगर और बडगाम की सड़को पर आए और इजराइल के खिलाफ नारेबाजी की. कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, तो इसका चुनावी मुद्दा भी बनना तय था.
कश्मीर की अवाम के साथ-साथ सूबे के कई बड़े नेताओं ने हिजबुल्लाह लीडर की मौत का गम मनाया है. कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने नसरल्लाह की मौत पर शोक जताते हुए अपना चुनाव प्रचार रद्द कर दिया. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता महबूबा को आड़े हाथो लिया है.
#WATCH | Jammu: After PDP chief Mehbooba Mufti cancels campaign in solidarity with the martyrs of Lebanon & Gaza, especially Hassan Nasarullah, Former Deputy CM of J&K and BJP leader Kavinder Gupta says, “Why does Hassan Nasarullah’s death pain, Mehbooba Mufti? When Hindus in pic.twitter.com/3msgOhCqlb
— ANI (@ANI) September 29, 2024
कविंदर गुप्ता ने कहा, “हसन नसरुल्लाह की मौत पर महबूबा मुफ्ती को इतना दर्द क्यों हो रहा है? जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला किया जाता है और उन्हें मार दिया जाता है तो वे चुप हो जाती हैं.”
Cancelling my campaign tomorrow in solidarity with the martyrs of Lebanon & Gaza especially Hassan Nasarullah. We stand with the people of Palestine & Lebanon in this hour of immense grief & exemplary resistance.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) September 28, 2024
“महबूबा के मगरमच्छ के आंसू हैं”
बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने हिजबुल्लाह को एक आतंकवादी संगठन बताया और कहा कि दुनिया भर में आतंक फैलाने वाला नसरल्लाह का मर जाना ही ठीक है. उन्होंने महबूबा मुफ्ती के शोक जताने पर कहा, “ये मगरमच्छ के आंसू हैं और लोग इसके पीछे की मंशा समझते हैं, इस तरह के षड्यंत्र करने से कुछ होने वाला नहीं है. अच्छाई उसी में है कि इंसानियत की बात की जाए.
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने भी की अपनी सभा रद्द
महबूबा मुफ्ती ही नहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता आगा सैयद रूहुल्लाह मेहंदी ने भी राफियाबाद में होने वाली अपनी सभा कैंसिल कर दी और कहा, मैं अपना अभियान बंद कर रहा हूं, क्योंकि एक बड़ी घटना घटी है.”
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link