Sports – WI vs PNG : क्रिस गेल के इस बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं निकोलस पूरन, ऐसा करने वाले बनेंगे वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ी! #INA
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी की टीमों के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच आज प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में भारतीय समयनुसार रात के 8:00 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में निकोलस पूरन पर सभी की नजर रहने वाली है. दरअसल उनके पास क्रिस गेल का महारिकॉर्ड तोड़ने का बड़ा मौका है. बता दें निकोलस पूरन इस समय काफी शानदार फॉर्म में हैं और वॉर्म-अप मैच में तूफानी पारी खेली थी.
खतरे में क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड
क्रिस गेल ने अपने टी20I करियर में वेस्टइंडीज के लिए कुल 1899 रन बनाए हैं, वह टी20 में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं, लेकिन निकोलस पूरन इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं. निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए अभी तक 88 मैचों में 1848 रन बनाए हैं. ऐसे में वह 52 रन बनाते ही इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा टी20I रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK : भारत के खिलाफ मैच से पहले घबराए हुए हैं पाकिस्तान के खिलाड़ी, बाबर आजम की बातों से हुआ साफ
टी20I में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल – 1899 रन
निकोलस पूरन – 1848 रन
मार्लन सैमुअल्स – 1611
कीरोन पोलार्ड – 1569
लेंडल सिमंस – 1527
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज का शेड्यूल
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज अपना पहला मुकाबला 2 जून को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद वह दूसरा मैच में 9 जून को यूगांडा के खिलाफ खेलने उतरेगी. इसके बाद तीसरे और चौथे मैच 13 और 18 जून को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान से भिड़ंगी. बता दें कि विंडीज टीम ने अब तक 2 बार टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी को जीतने में कामयाबी हासिल की है.
वेस्टइंडीज का स्क्वॉड
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 : पाकिस्तान को अकेले दम पर धूल चटा सकते हैं टीम इंडिया के ये 3 धुरंधर, एकतरफा कर सकते हैं मैच
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/t20-world-cup/nicholas-pooran-needs-52-runs-to-break-chris-gayle-record-of-most-t20-runs-for-west-indies-wi-vs-png-471048.html