Sports – Sunil Chhetri Retirement : सुनील छेत्री ने फुटबॉल को कहा अलविदा, दमदार रहा 20 साल का करियर #INA
Sunil Chhetri Retirement : फीफा वर्ल्ड कप 2026 के क्वालीफायर्स मुकाबले में भारत और कुवैत का मैच 0-0 के साथ ड्रॉ पर समाप्त हुआ है. कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में खेला गया यह मैच भारत के कप्तान सुनील छेत्री के करियर का यह आखिरी मुकाबला रहा. सुनील छेत्री ने अब फुटबॉल को अलविदा कर दिया. फाइनल-18 स्टेज में जगह बनाने के लिए किसी भी हाल में भारत के लिए यह मैच जीतना जरूरी था. भारत अब भी अगले स्टेज में पहुंच सकता है, लेकिन उसे अन्य मुकाबलों पर निर्भर रहना होगा. मुकाबले के बाद अन्य खिलाड़ियों ने छेत्री को सम्मानित किया, लेकिन इस दौरान वे भावुक भी हो गए थे. भारत को पहले और दूसरे हाफ में भी गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन किसी भी मौके को भारत भुना नहीं पाया.
करियर में दागे 94 गोल
सुनील छेत्री ने अपने इंटरनेशनल फुटबॉल करियर में 151 मैच खेले और इस दौरान कुल 94 गोल दागे. सुनील भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा 4 हैट्रिक लगाने वाले खिलाड़ी भी रहे. इसके अलावा छेत्री इंटरनेशनल फुटबॉल में दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी रहे. इस लिस्ट में सिर्फ पुर्तगाल के स्टार क्रिस्टीयानो रोनाल्डो (128), ईरान के अली डाई (108) और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी (106) से पीछे रहे.
भारतीय टीम के लिए था अहम मैच
भारतीय फुटबॉल टीम के पास कुवैत को हराकर एशियाई क्वालिफायर के तीसरे दौर के लिए क्वालीफाई करने अच्छा मौका था. अगर भारत यह मैच जीत जाता तो FIFA वर्ल्ड कप 2026 में सीधे प्रवेश का मौका मिलता, लेकिन टीम इंडिया अपने इरादे में नाकाम रही. अब भारतीय टीम 11 जून को दोहा में कतर का सामना करेगी. ये मैच भारतीय फुटबॉल टीम के लिए करो या मरो जैसा होगा. भारतीय टीम ये मैच जीतती है तो वह एएफसी एशियाई कप सऊदी अरब 2027 में भी अपनी जगह पक्की करेगी.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/more-sports/ind-vs-kuw-fifa-world-cup-qualifiers-india-draw-with-kuwait-sunil-chhetri-retires-from-football-472213.html