Sports – IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का 19 सितंबर से आगाज, अब सुरेश रैना के बयान ने बढ़ा दी टीम इंडिया की टेंशन #INA

Suresh Raina on India vs Bangladesh Test Series: भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का 19 सितंबर से आगाज होगा. 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नजर आएंगे. रोहित टेस्ट की कमान भी संभालेंगे. अब भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने IND vs BAN सीरीज पर अहम बयान दिया है. रैना का मानना है कि टीम इंडिया को बांग्लादेश से सावधान रहने की जरूरत होगी.

ANI से बातचीत के दौरान सुरेश रैना ने कहा, “अब टेस्ट मैचों के लिए नई टीम सामने आएगी. बांग्लादेश के पास अच्छे स्पिन अटैक हैं और दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जाएगा. सीरीज में अन्य मुकाबले भी होंगे, लेकिन इस सीरीज से भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की अच्छी तैयारी कर पाएगा.”

बांग्लादेश से रहना होगा सावधान

इसके साथ ही रैना ने कहा कि बांग्लादेश की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता, क्योंकि उसका स्पिन अटैक कमाल का है. उनके पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं जो लंबे समय से टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आए रहे हैं.

रोहित शर्मा एक बेहतरीन कप्तान हैं और वो बांग्लादेश की टीम को हल्के में लेने की भूल नहीं करेंगे, क्योंकि इसी बांग्लादेश ने कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान को उसी के घर में टेस्ट मैच में धूल चटाई है. बता दें कि रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया था. उस मैच की दूसरी पारी में शाकिब अल हसन ने 3 और मेहदी हसन ने 4 विकेट लेकर पाकिस्तान को हार की मूंह दिखाई. 

यह भी पढ़ें:  PAK vs BAN: अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं शाहीन अफरीदी! पहले कप्तानी फिर उपकप्तानी गई…अब पाकिस्तान टीम से बाहर



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/former-indian-cricketer-suresh-raina-claims-bangladesh-will-not-be-an-easy-side-to-beat-ind-vs-ban-test-series-6936211

Back to top button