Sports – PM Modi Visit: आज महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, पालघर में 76 हजार करोड़ की परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला #INA

PM Modi Maharashtra Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) को महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि वह पालघर में वाधवन बंदरगाह परियोजना की आधारशिला रखेंगे. इस परियोजना पर करीब 76,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इसके अलावा पीएम मोदी 218 मत्यस्य पालन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जिनपर 1560 करोड़ रुपये का खर्च आने की अनुमान है. इससे पहले सुबह 11 बजे पीएम मोदी मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में शिरकत करेंगे और अपना संबोधन देंगे. इसके बाद वह पालघर पहुंचेंगे.

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने महाराष्ट्र दौरे को लेकर गुरुवार देर शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट किया. जिसमें पीएम मोदी ने लिखा, “मैं कल, 30 अगस्त को महाराष्ट्र के लोगों के बीच रहने के लिए उत्सुक हूं. मैं मुंबई और पालघर में कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा. मुंबई में मैं सुबह करीब 11 बजे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में हिस्सा लूंगा. यह मंच फिनटेक की दुनिया में भारत की प्रगति को प्रदर्शित करता है और क्षेत्र के प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाता है. इसके बाद मैं वाधवन बंदरगाह परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए पालघर में रहूंगा. यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण परियोजना है, जो बंदरगाह आधारित विकास और महाराष्ट्र की प्रगति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/india/pm-modi-will-be-on-maharashtra-tour-today-will-lay-the-foundation-stone-of-projects-worth-rs-76-thousand-crore-in-palghar-6936653

Back to top button