Sports – UPSC NDA,CDS Exam 2024: कल होने वाली है एनडीए और सीडीएस की परीक्षा, एग्जाम से पहले पढ़ लें गाइडलाइन #INA

UPSC NDA,CDS Exam 2024: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से आयोजित होने वाली नेशनल डिफेंस एकाडेमी और कंबाइड डिफेंस सर्विस (CDS) की परीक्षा कल यानी 1 सितंबर को होगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार परीक्षा को लेकर सभी गाइडलाइन पढ़ लें. परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी. इस  एग्जाम के जरिए आर्मी, नेवी और एयर फोर्स सेक्टर के खाली पदों पर भर्तियां की जाएगी. उम्मीदवार गाइडलाइन चेक कर लें.

यूपीएससी एनडीए और सीडीएस एग्जाम 2024 की गाइडलाइन 

उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें. किसी भी तरह की गलती होने पर यूपीएससी से संपर्क कर सकते हैं. 

एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक आईडी प्रूव भी लेकर जाएं. याद रखें की आईडी प्रूव सरकारी होनी चाहिए.

 अभ्यार्थियों को एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा.

उम्मीदवार सही समय पर एग्जाम सेंटर पहुंचे क्योंकि देर से पहुंचने पर गेट बंद कर दिया जाएगा. परीक्षा की टाइमिंग 9.30 बजे और 1.30 बजे के बाद एग्जाम सेंटर में जाने की अनुमति नहीं होगी.  

परीक्षा में अंतिम समय में हड़बड़ी से बचने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 1 दिन पहले एग्जाम सेंटर पर विजिट कर लेंगे तो बढ़िया रहेगा.

इन बातों का रखें ध्यान

उम्मीदवार एग्जाम सेंटर पर कुछ चीजों को लेकर बिल्कुल भी लेकर न जाएं. जैसे मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या कोई भी आपत्तिजनक सामग्री ( प्रवेश पत्र,रबड़ या पेपर में नोट्स बनाना) को अंदर लेने जाने या अपने पास रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी. नियमों का उल्लंघन होने पर उम्मीदवार की परीक्षा नहीं देने दी जाएगी. साथ ही लिगल एक्शन भी लिया जा सकता है. 

यूपीएससी एनडीए और सीडीएस एग्जाम 2024 की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है.  काले बॉल प्वाइंट पेन के अलावा किसी भी अन्य पेन से किए गए उत्तरों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा.  जिन कैंडिडेट्स का एडमिट कार्ड पर फोटो साफ नहीं है तो उन्हें परीक्षा में शामिल होने के लिए फोटो पहचान प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो ले जाने होंगे. 

ये भी पढ़ें-झारखंड की पहली ट्रांसजेंडर को मिली सरकारी नौकरी, CM ने दिए नियुक्ति पत्र, कही दिल छूने वाली बात

ये भी पढें-AI में जॉब पाने के लिए किस सब्जेक्ट की करें पढ़ाई ? कंपनी रिक्रूटर्स ने दी जानकारी


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/education/upsc-nda-cds-exam-2024-tomorrow-know-guideline-instruction-in-hindi-6939814

Back to top button