Sports – Ajinkya Rahane Century: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा शानदार शतक, क्या IND vs BAN टेस्ट सीरीज में मिलेगा मौका? #INA
Ajinkya Rahane Team India: अजिंक्य रहाणे लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन काउंटी चैंपियनशिप डिविजन टू 2024 के एक मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक जड़ टीम इंडिया के दरवाजे खटखटा दिए हैं. रहाणे ने लेस्टेशर की ओर से खेलते हुए शतक बनाया है. रहाणे ने 192 गेंदों का सामना करते हुए 102 रनों की पारी खेली. उनके शतक की मदद से लेस्टेशर टीम 300 रनों के करीब पहुंच गई. रहाणे की ये शतक भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से ठीक पहले आई है. ऐसे में उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद बढ़ा ली है.
रहाणे ने जड़ा शानदार शतक
दरअसल काउंटी चैंपियनशिप में लेस्टेशर और ग्लेमोर्गन के बीच कार्डिफ में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में लेस्टेशर की दूसरी पारी के दौरान अजिंक्य रहाणे नंबर चार पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 192 गेंदों में 102 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 1 छक्के निकले. जिसके बाद फैंस की उम्मीदें बढ़ गई हैं कि भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. बता दें कि रहाणे इससे पहले लगातार दो अर्धशतक लगाए थे. उन्होंने हैंपशायर के खिलाफ 70 रनों की पारी खेली थी. वहीं ग्लोस के खिलाफ 62 रन बनाए थे.
लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर हैं अजिंक्य रहाणे
Ajinkya Rahane ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट जुलाई 2023 में खेला था. इसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. अब भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में रहाणे को मौका मिल सकता है. उन्होंने टेस्ट में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. रहाणे ने 85 टेस्ट मैचों में 5077 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं. रहाणे का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 188 रन रहा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: KKR मिचेल स्टॉर्क को रिलीज करेगी या नहीं? इन आंकड़ों से हो जाएगा साफ
यह भी पढ़ें: इस वजह से बांग्लादेश को बंद कर देनी चाहिए हिंदुओं के खिलाफ हिंसा, देश के सम्मान से जुड़ी बात
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/ajinkya-rahane-century-leicestershire-county-before-ind-vs-ban-test-series-6942238