Sports – PAK vs BAN: मुश्किल में पाकिस्तान , लिटन दास के शतक के बाद हसन महमूद ने दिए शुरूआती झटके #INA

PAK vs BAN: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन की समाप्ती के बाद पाकिस्तान एक बार फिर मुश्किल में आ गया है. तीसरे पाकिस्तान को सिर्फ 4 ओवर खेलना था लेकिन इसी दौरान सिर्फ 9 के स्कोर पर टीम ने 2 विकेट गंवा दिए. अब्दुल्ला शफीक और नाइटवॉच मैन के रुप में उतरे खुर्रम शहजाद आउट हो गए हैं. पाकिस्तान की बढ़त सिर्फ 21 रन की है. चौथे दिन खेल शुरु होगा तो टीम का लक्ष्य चौथी पारी में बांग्लादेश को एक बड़ा टारगेट देना होगा.

लिटन दास और मिराज ने बचाई बांग्लादेश की लाज

पाकिस्तान ने पहली पारी में 274 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश ने एक समय 26 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद लिटन दास और मेहदी हसन मिराज ने 7 वें विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. मेहदी हसन मिराज 78 रन बनाकर आउट हुए. लिटन दास 9 वें विकेट के रुप में 138 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों की पारियों की बदौलत ही बांग्लादेश  262 तक पहुंच सका.

पाकिस्तानी स्पिनर को नहीं मिली सफलता

पाकिस्तान को पहली पारी में सबसे ज्यादा परेशान बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने किया था. मिराज ने 5 विकेट लिए थे. पाकिस्तान को उम्मीद थी कि अबरार अहमद कुछ ऐसा ही करेंगे लेकिन अबरार को एक भी विकेट नहीं मिला. हां सलमान अली आगा जरुर 2 विकेट लेने में कामयाब रहे. पाकिस्तान के लिए खुर्रम शहजाद सबसे सफल गेंदबाज रहे. शहजाद ने 90 रन देकर 6 विकेट लिए. 2 विकेट मीर हमजा को मिले. 

चौथा दिन बेहद अहम

इस टेस्ट के लिए चौथा दिन बेहद अहम होने वाला है. 2 विकेट गंवा चुका पाकिस्तान अगर 350 तक का स्कोर बनाने में सफल रहा तो चौथी पारी में बांग्लादेश पर दबाव बना सकता है. पिच स्पिन हुई तो अबरार अहमद और सलमान अली आगा के जीत भी दिला सकते हैं लेकिन अगर पाकिस्तान की पारी लड़खड़ाई तो फिर उसे हार से कोई नहीं बचा सकता.  

ये भी पढ़ें-   इस वजह से बांग्लादेश को बंद कर देनी चाहिए हिंदुओं के खिलाफ हिंसा, देश के सम्मान से जुड़ी बात

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: इस युवा ऑलराउंडर पर टीमें लगाएगी करोड़ों की बोली! अपने IPL डेब्यू सीजन में ही मचाया था धमाल


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/pak-vs-ban-2nd-test-pakistan-in-trouble-at-the-end-of-3rd-day-6942146

Back to top button