Sports – क्या वाकई पीरियड्स में अचार छूने से हो जाता है खराब, जानें इसकी पीछे की सच्चाई #INA
जब पहली बार पीरियड्स की शुरुआत होती घर के बड़े-बुजुर्ग पीरियड्स को लेकर कई सारे नियम कानून बताते हैं. पीरियड्स के दौरान आचार के डिब्बे को नहीं छूना चाहिए. कहा जाता है कि इससे अचार खराब हो जात है. या फिर अचार सड़ने लगता है. पीरियड्स के दौरान किचन में जाने की अनुमति नहीं दी जाती है. ऐसा माना जाता है कि इस दौरान किचन में जाने, आचार छूने, या पौधा को छूने से सड़ने लगता है. महिलाओं को इन दिनों 4-5 दिन अकेले रखा जाता है. आइए आपको बताते है कि क्या वाकई अचार खराब हो जाता है या नहीं.
कपड़ेक का किया जाता था इस्तेमाल
पीरियड्स के टाइम शरीर से खून निकलता है. जिससे इंफेक्शन और बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता चला जाता है. वहीं इस टाइम कहा जाता है कि साफ-सफाई का ध्यान रखें. वहीं पहले के टाइम कपड़े का इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन स्वास्थ्य से जुड़ी स्वच्छता से जुड़ी इंफेक्शन को कम किया जाता है.
अचार की सच्चाई
अचार का जूस मासिक धर्म के दौरान होने वाली ऐंठन में मदद कर सकता है. अचार के जूस में सोडियम और पोटैशियम जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स की मात्रा अधिक होती है. जो मांसपेशियों में होने वाली ऐंठन को कम करने में मदद कर सकता है. कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि जब यह जूस गले के पिछले हिस्से को छूता है तो मांसपेशियों को सक्रिय करता है. जो ऐंठन की भावना को बंद कर सकता है.
ये भी पढ़ें – Gaur Gopal Das Tips: आज ही करना छोड़ दें ये काम, वरना जिंदगी में कभी नहीं मिलेगी सफलता गौर गोपालदास ने दिए टिप्स
ये भी पढ़ें – Premananad Maharaj Tips: क्या गंदे विचारों से भरा रहता है आपका भी दिमाग? प्रेमानंद महाराज ने बताए मन की सफाई के उपाय
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/lifestyle/does-touching-pickles-during-periods-really-make-know-truth-6949992