Sports – Ganesh Chaturthi 2024 : भगवान गणेश जी को चढ़ाई जाने वाली है ये घास, कई बीमारियों में है रामबाण! #INA
Ganesh Chaturthi 2024 : इस साल गणेश चतुर्थी का पावन त्योहार 7 सितंबर यानी शनिवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन गणेश जी को उनकी पसंदीदा दूब घास चढ़ाई जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं यह घास शरीर के लिए कितनी फायदेमंद है. आज हम आपको इस आर्टिकल में आपको बताएंगे भगवान गणेश जी को चढ़ाई जाने वाली इस चमत्कारी घास के फायदों के बारे में.
इम्यूनिटी बूस्ट
इस साल गणेश चतुर्थी का पावन त्योहार 7 सितंबर यानी शनिवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन गणेश जी को दूब घास चढ़ाई जाती है, इस घास से इम्यून सिस्टम को मजबूत किया जा सकता है. इसमें एंटी-वायरल, एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. ये जो शरीर के इम्यूनिटी को बूस्ट करते हैं.
पाचन ठीक करना
यदि आप पाचन संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो दूब घास का इस्तेमाल कर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए आप खाली पेट दूब घास का सेवन कर सकते हैं. इससे वॉडी में मौजूद विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं.
खुजली, जलन खत्म
भगवान गणेश जी को चढ़ाई जाने वाले इस घास में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं. यह स्किन से जुड़ी कई समस्याओं में बेहद फायदेमंद है, जैसे- खुजली, जलन और रैशेज से बच सकते हैं. उसके लिए आप इस घास के रस को चुटकी भर हल्दी मिलाकर लगा सकते हैं. इससे आपको फायदा मिलेगा.
वजन घटाने में मदद
दूब घास वजन घटाने में काफी मदद करता है. इसके लिए दूब घास को जीरा, काली मिर्च और थोड़ी सी दालचीनी के साथ पीस लें. फिर इसे दिन में दो बार छाछ या नारियल पानी के साथ अच्छे से पियें. इससे आपके शरीर में हो रही कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.
मानसून में दिल्ली के इन खूबसूरत जगहों का जरूर करें दीदार, यादगार बन जाएगी ट्रिप
गणेश जी का पसंदीदा घास का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है. आप दूब घास के रस का हर रोज सुबह खाली पेट सेवन कर सकते हैं. इसके अलावा, दूब घास को सुखाकर पाउडर भी बनाया जा सकता है. फिर इसका सेवन कर सकते हैं.
ये भी पढे़: Polygraph Test: पॉलीग्राफी टेस्ट क्या होता है, कैसे झूठ बोलने पर पकड़ लेती है
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/lifestyle/others/ganesh-chaturthi-2024-know-the-benefits-of-scutch-grass-6951109