Sports – सरकार ने आनन-फानन में लिया बड़ा फैसला- सुबह-सुबह Good News मिलने पर झूम उठे भारतवासी #INA
केंद्र की मोदी सरकार ने हर श्रेणी और वर्ग को ध्यान में रखते हुए कई तरह की योजनाएं शुरू की हैं. इन योजनाओं का सीधा असर गरीब और निम्न वर्ग की आर्थिक और सामाजिक स्थिति पर पड़ता है. इसके साथ ही केंद्र सरकार आम आदमी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उनको राहत पहुंचाने वाले फैसले लेती रहती है. इस बीच देश में टैक्स को लेकर भी हाल ही में बड़ा फैसला हुआ है. देश में वस्तु और सेवाओं पर कितना जीएसटी लगेगा, इसका निर्णय दो दिन पहले हुई जीएसटी काउंसिल की 54वीं बैठक में हुआ.
यह खबर भी पढ़ें- Nitin Gadkari के ऐलान से गाड़ी वालों की हुई मौज, अब नहीं करना होगा Toll Tax का भुगतान!
जानें क्या-क्या हुआ सस्ता
जीएसटी काउंसिल की बैठक में अध्यक्ष व देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए कई बड़े फैसले लिए. बैठक में कैंसर के इलाज में यूज होने वाली कई दवाओं पर जीएसटी घटा दी गई है. अब इन दवाओं पर केवल 5 प्रतिशत जीएसटी कर लगेगा. जीएसटी काउंसिल की बैठक में नमकीन को भी सस्ता कर दिया गया है. इन उत्पादों पर अब 18 के स्थान पर केवल 12 प्रतिशत टैक्स लगेगा. इसके साथ ही देश में अब तीर्थ यात्रा भी सस्ती कर दी गई है. इस क्रम में तीर्थ स्थानों पर हेलिकॉप्टर की सवारी को सस्ता कर दिया गया है. इसकी जीएसटी दर घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है. हालांकि यह सुविधा सीट शेयरिंग के आधार पर मिलेगी.
यह खबर भी पढ़ें- खुशखबरीः योगी सरकार के इस फैसले ने बदली यूपी वालों की तकदीर, चारों तरफ खुशी का माहौल
वित्त मंत्री का बड़ा बयान
जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद वित्त मंत्री का बड़ा बयान सामने आया. कैंसर की दवाओं पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया जाता है. इसका सीधा मतलब यह कि आने वाले वक्त में कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी. यूनिवर्सिटी रिसर्च ग्रांट पर यानी रिसर्च को लेकर जीएसटी की छूट है. नमकीन पर भी जीएसटी घटाया गया है 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत किया गया है और जो सबसे अहम जानकारी है वह यह कि हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी की दर क्या होगी. इस को लेकर फैसला नवंबर में होगा.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/utilities/central-government-took-many-important-decisions-in-the-gst-council-meeting-7059701