Sports – IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के बीच अबतक खेले गए हैं 13 टेस्ट, इस खिलाड़ी ने जड़ा था पहला शतक #INA

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरु हो रही है. इस सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम में भारत पहुंच चुकी है. भारत से पहले बांग्लादेश की टीम 2 टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान दौरे पर थी. इस सीरीज में पाकिस्तान को 2-0 से हराने के बाद बांग्लादेश के हौसले बुलंद हैं और वो भारत में भी यही सफलता दोहराने की उम्मीद के साथ आई है.

हलांकि यह बिल्कुल आसान नहीं होगा. बांग्लादेश भारत के खिलाफ अबतक एक भी टेस्ट नहीं जीत सकी है. दोनों देशों के बीच अबतक 13 टेस्ट खेले गए हैं. भारत ने 11 टेस्ट जीते हैं और 2 टेस्ट ड्रॉ रहा है. दोनों देशों के तरफ से कई शतकीय पारियां पिछले 13 टेस्ट में खेली गई हैं लेकिन क्या आपको पता है कि किस खिलाड़ी ने पहला टेस्ट शतक जड़ा था. 

इस खिलाड़ी ने जड़ा था पहला टेस्ट शतक 

बांग्लादेश ने अपना पहला टेस्ट भी भारत के खिलाफ ही खेला था. इस ऐतिहासिक टेस्ट के लिए भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर गई थी. इस टेस्ट में शतक तो लगा था लेकिन ये शतक किसी भारतीय बल्लेबाज ने नहीं बल्कि बांग्लादेशी बल्लेबाज अमिनुल इस्लाम ने लगाया था. अमिनुल ने 380 गेंदों में 17 चौके की मदद से 145 रन की पारी खेली थी. भारत ती तरफ से 2 अर्धशतक लगे थे और दोनों भारत की पहली पारी में लगे थे. कप्तान सौरव गांगुली ने 84 और स्पिनर सुनील जोशी ने 92 रन बनाए थे. 

9 विकेट से जीती थी भारत 

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अमिनुल इस्लाम की 145 रन की पारी के दम पर 400 रन बनाए थे.  सुनील जोशी ने 5 विकेट लिए थे. भारत ने पहली पारी में गांगुली के 84 और सुनील जोशी के 92 रन की मदद से 429 रन बनाए थे. दूसरी पारी में बांग्लादेश 91 पर सिमट गई थी. जीत के लिए जरुरी 64 रन भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे. 8 विकेट लेने और 92 रन बनाने वाले जोशी प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.  

ये भी पढ़ें-   मैं अपनी क्षमता के साथ न्याय नहीं कर सका हूं, ऑलराउंडर ने अपने प्रदर्शन पर जताया अफसोस

ये भी पढ़ें-   IND vs BAN: ऋषभ पंत या ध्रुव जुरेल, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर प्लेइंग 11 में किसे देंगे मौका?


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/who-scored-first-century-in-ind-vs-ban-test-history-7071869

Back to top button