Sports – UP News: फिर पटरी से उतरी मालगाड़ी, मथुरा में बड़ा हादसा होने से टला #INA
उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. मालगाड़ी आगरा से दिल्ली जा रही थी. मिली जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी के 20 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए. जिसकी वजह से घंटों तक रेलवे ट्रैक बाधित रही. जैसे ही मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, डिब्बे में भरा हुआ कोयला भी ट्रैक पर फैल गया. साथ ही लाइन सप्लाई वाले खंभे भी टूट गए.
आगरा से दिल्ली से जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी
हादसे के तुरंत बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. बड़े हादसे को देखते हुए दो लाइनें बंद कर दी गई. फिलहाल रूट को क्लियर किया जा रहा है. ये हादसा थाना जैंत क्षेत्र के पास रात के करीब 9 बजे घटित हुई. इस घटना की वजह से इस रूट में चलने वाली 15 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई है.
यह भी पढ़ें- भदोही में सपा विधायक के घर से मिला नौकरानी का शव, बेटा गिरफ्तार
रेलवे ट्रैक पर फैला कोयला
मालगाड़ी कोयला लेकर आगरा से दिल्ली जा रही थी. इस हादसे के बाद पूरे ट्रैक पर कोयला फैल गया. अब तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. रेलवे अधिकारी इसकी जांच में जुटे हुए हैं कि आखिर इसकी वजह क्या है. रेलवे अधिकारी सभी लाइनों को क्लियर करने में जुटे हुए हैं, लेकिन अब तक रूट क्लियर नहीं हो पाया है.
कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की रची गई थी साजिश
अब तक यह जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि यह एक हादसा था या फिर मालगाड़ी को डिरेल करने की साजिश रची गई थी. यूपी से लगातार रेल हादसों की खबरें सामने आ रही है. 8 सितंबर की रात भी कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश रची गई थी. रेलवे ट्रैक के पास से एलपीजी सिलेंडर, बारूद, पेट्रोल की बोतलें और माचिस मिली थी. हालांकि लोको पायलट की समझदारी से कोई बड़ा हादसा होने से टल गया.
100 से ज्यादा लोगों से की जा चुकी है पूछताछ
जानकारी के अनुसार, कालिंदी एक्सप्रेस जैसे ही कानपुर स्टेशन से निकली थी, उसके थोड़ी दूर बाद ही रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर रखी हुई थी. जिस पर लोको पायलट की नजर पड़ गई और उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. जिससे कोई बड़ी घटना होने से टल गई. इसे एक साजिश करार दिया गया. फिलहाल पुलिस लगातार संदिग्धों से पूछताछ कर रही है, लेकिन अब तक कोई सबूत हाथ नहीं लगे हैं. 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और पुलिस 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल चुकी है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/uttar-pradesh/goods-train-20-coaches-derailed-in-mathura-7077769