Sports – Duleep Trophy: आईपीएल में मचाई थी धूम, दिलीप ट्रॉफी में रनों का सूखा, टीम इंडिया से बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी #INA

Duleep Trophy: आईपीएल 2024 में एक युवा खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था और मध्यक्रम में अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था. उसी प्रदर्शन के आधार पर उसे टीम इंडिया में पहले टी 20 फॉर्मेट और फिर वनडे फॉर्मेट में जगह दी गई. फिलहाल ये खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ए की तरफ से खेल रहा है और उसका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. इस वजह से भारतीय टीम में भी उसके जगह पर संशय की स्थिति बन गई है. 

ये खिलाड़ी लगातार हो रहा फ्लॉप 

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वे हैं रियान पराग. पराग ने पिछले घरेलू सीजन और फिर आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था. उम्मीद थी कि वे दिलीप ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. लेकिन वे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं.  

दिलीप ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन

रियान पराग दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ए की तरफ से खेल रहे हैं. इंडिया बी के खिलाफ पहले मैच की पहली पारी में 30 और दूसरी पारी में उन्होंने 31 रन बनाए थे. इंडिया डी के खिलाफ दूसरे मैच की पहली पारी में 37 रन और दूसरी पारी में वे सिर्फ 20 रन बना सके.

तीसरा मैच इंडिया सी के खिलाफ चल रहा है और वे पहली पारी में सिर्फ 2 रन बना सके हैं. इस तरह 5 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 120 रन निकले हैं. ये बेहद साधारण प्रदर्शन है  और पराग से इससे बहुत बेहतर की उम्मीद थी जिसे वे पूरा नहीं कर सके हैं. इस प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में भी उनकी जगह पर खतरा उत्पन्न हो सकता है.

IPL 2024 में बरसाए थे रन

रियान पराग आईपीएल 2024 के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक थे. वे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के बाद तीसरे नंबर थे. 16 मैचों की 14 पारियों में 4 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 573 रन बनाए थे. 

टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद पराग को जिंबाब्वे के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई थी. वे अबतक 6 टी 20 मैचों की 4 पारियों में 57 रन बना सके हैं. साथ ही 3 विकेट भी चटकाए हैं. वहीं एकमात्र  वनडे में 15 रन और 3 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. 

ये भी पढ़ें-  Dulip Samaraweera: ऑस्ट्रेलिया ने इस कोच पर लगाया 20 साल का बैन, अपनी गलती की मांग भी नहीं सकते माफी

ये भी पढ़ें-  Ricky Ponting: पंजाब किंग्स के हेड कोच बने रिकी पोंटिंग, जानें कितनी सैलरी देगी ये टीम?


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/riyan-parag-flop-show-continues-in-duleep-trophy-7078890

Back to top button