Sports – R Ashwin: 'किसी ने मुझे गिफ्ट नहीं दिया…', बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद भी क्यों खुश नहीं हैं अश्विन? #INA
Ravichandran Ashwin IND vs BAN: भारत ने बंग्लादेश को चेन्नई टेस्ट मैच में 280 रनों से हरा दिया है. वहीं भारत के इस जीत के हीरो रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) रहें, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने होम ग्राउंड यानी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया. पहले बैटिंग में उन्होंने शतक लगाया और फिर बॉलिंग करते हुए एक ही पारी में 6 विकेट हासिल कर लिए. भारत की जीत और अपने शानदार प्रदर्शन के बाद भी अश्विन खुश नहीं दिखाई दिए, लेकिन ऐसा क्यों? चलिए जानते हैं.
दरअसल आर अश्विन (R Ashwin) इस बात से उदास हैं कि हाल ही में उनका जन्मदिन था पर किसी ने भी उन्हें कोई गिफ्ट नहीं दिया. बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद अश्विन ने इस बात का खुलासा किया. बता दें कि बीते मंगलवार (17 सितंबर) को अश्विन ने अपना 38वां जन्मदिन मनाया था.
मैच के बाद बात करते हुए हर्षा भोगले ने अश्विन से कहा कि मैंने सुना है कि लोग दूसरों को बर्थडे पर अच्छा गिफ्ट देते हैं. यह अच्छा है जो आपने खुद को दिया. इस बात का जवाब देते हुए अश्विन ने कहा, “किसी ने मुझे कोई गिफ्ट नहीं दिया, तो मैंने खुद को ही गिफ्ट देने के बारे में सोचा.”
Ravi Ashwin – none of them gave me any presents, so I gave it to myself. 🤣👌pic.twitter.com/AE9Wk5VdjF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 22, 2024
पहले बल्ले और फिर गेंद से अश्विन ने किया कमाल
चेन्नई टेस्ट के पहली पारी में भारत का टॉप ऑर्डर ध्वस्त हो होने के अश्विन ने 133 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 113 रनों की शानदार पारी खेली थी और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था. उन्हें जडेजा का भी खूब साथ मिला.
इसके बाद मुकाबले की आखिरी पारी में गेंदबाजी करते हुए अश्विन ने 6 विकेट चटका दिए. इस दौरान उन्होंने 21 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 88 रन लुटाए. बता दें कि पहली पारी में अश्विन को एक भी विकेट नहीं मिला था. इस शानदार प्रदर्शन के लिए अश्विन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया.
यह भी पढ़ें: WTC Points Table: भारत की जीत से प्वॉइंट्स टेबल में मची खलबली, टीम इंडिया को फायदा और बांग्लादेश को भारी नुकसान
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/ravichandran-ashwin-not-happy-after-indias-win-against-bangladesh-in-1st-chennai-test-know-the-reason-7085616