Sports – Viral video : रुकिए और पहले ये वीडियो देखिए…स्टार बनने के लिए मौत को लगा रहे हैं गले! #INA
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं,जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो तो देखने के बाद यकीन ही नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं. दरअसल, एक वीडियो लोगों के बीच गहरी चिंता का विषय बन गया है.
वायरल होने के लिए लगाई जिंदगी की बाजी
इस वीडियो में दो युवक ट्रैक के किनारे खड़े होकर रील बना रहे होते हैं. जैसा कि आजकल का ट्रेंड हो गया है, युवा अक्सर सोशल मीडिया पर अधिक लाइक और व्यूज पाने के चक्कर में खतरनाक हरकतें करने से भी पीछे नहीं हटते हैं. ये वीडियो इसी तरह की एक घटना को दर्शाता है, जिसमें एक युवक की लापरवाही और जोश में किए गए एक कदम ने उसकी जान को जोखिम में डाल दिया.
रील के चक्कर में मौत?
वीडियो में दोनों युवक बेपरवाह होकर रील बनाने में व्यस्त नजर आ रहे हैं. हालांकि, कुछ ही पलों में एक ट्रेन तेजी से ट्रैक की ओर बढ़ रही होती है. युवक यह ध्यान नहीं देते कि उनके पीछे मौत बनकर ट्रेन आ रही है. जैसे ही युवक थोड़ा आगे बढ़ते हैं, पीछे से ट्रेन आ जाती है और एक युवक को बुरी तरह से टक्कर मार देती है.
— People Death Close ☠️ (@PeopleDeathClos) September 24, 2024
इस घटना को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. ट्रेन से टकराने का दृश्य बेहद डरावना है और यह साफ होता है कि युवक को गंभीर चोटें आई हैं. वीडियो में जो देखा जा सकता है, उससे यह अनुमान लगाना गलत नहीं होगा कि युवक की मौत हो गई होगी या उसकी स्थिति बेहद नाजुक होगी.
ये भी पढ़ें- स्टेशन पर भिड़ी हिंदू महिला और मुस्लिम औरत, इस वजह से जमकर हुई मारपीट
आखिर कहां का है वायरल वीडियो?
यह घटना एक बार फिर से इस बात पर जोर देती है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग किस हद तक जा सकते हैं. सुरक्षा और जिंदगी की परवाह किए बिना ऐसे वीडियो बनाना न केवल गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकता है. ऐसे कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जहां लोग वायरल वीडियो बनाने के चक्कर में अपनी जान गंवा चुके हैं. यह वीडियो किस जगह का है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है, इसलिए इसकी पुष्टि करना मुश्किल है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/viral/death-while-making-video-on-track-side-viral-video-7093301