Sports – Border Gavaskar Trophy : भारत के लिए खुशखबरी, टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकता है ये दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई #INA

Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज की प्रतिक्षा जितनी बेसब्री से भारतीय टीम और फैंस को है उतनी ही ऑस्ट्रेलियाई टीम और उनके फैंस को भी है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए भी ये सीरीज काफी अहम है. इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है.

ये दिग्गज खिलाड़ी हो सकता है बाहर 

रिपोर्टों के मुताबिक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वनडे सीरीज में ऑस्ट्रलिया के दिग्गज ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन इंजर्ड हो गए हैं. उनकी इंजरी ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ने वाली है. ग्रीन भारत के खिलाफ होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो कंगारु टीम के लिए ये एक बड़ा झटका होगा. ग्रीन ऑस्ट्रेलियाई टीम के अहम सदस्य हैं. उनका प्लेइंग XI में न होना टीम को भारी नुकसान पहुंचा सकता है.

करियर पर नजर 

25 साल के कैमरन ग्रीन ने 2020 में डेब्यू करने के बाद से 28 टेस्ट खेले हैं. 2 शतक और 6 अर्धशतक की सहायता से वे 1377 रन बना चुके हैं. साथ ही 35 विकेट भी ले चुके हैं. फिलहाल उनके विकल्प के रुप में ऑस्ट्रेलिया के पास कोई तेज गेंदबाजी  ऑलराउंडर नहीं है. इसलिए सीरीज के दौरान उनकी गैरमौजूदगी ऑस्ट्रेलिया के लिए भारी नुकसान पहुंचा सकती है.   

भारत के लिए अच्छी खबर

कैमरन ग्रीन के बॉर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर होने की खबर भारत के लिए एक खुशखबरी की तरह है. इसकी वजह ये है कि ग्रीन भारत के खिलाड़ियों के साथ और विपक्ष में काफी खेले हैं. आईपीएल में खेलने की वजह से उन्हें भारतीय खिलाड़ियों की कमजोरी भी पता है. इसलिए टेस्ट सीरीज में वे टीम इंडिया के लिए खतरनाक हो सकते हैं. ऐसे में उनके सीरीज से बाहर होने की खबर भारत के लिए अच्छी है. 

ये भी पढ़ें-  Neeraj Chopra: ओलंपिक के बाद नीरज चोपड़ा पहली बार पहुंचे हरियाणा, राजाओं की तरह हुआ स्वागत, देखें Video

ये भी पढ़ें-  SL vs NZ: श्रीलंकाई कप्तान ही बन गए Kamindu Mendis के लिए विलेन, एक फैसले से तोड़ दिया युवा बल्लेबाज का ये सपना

ये भी पढ़ें-  IND vs BAN: मोहम्मद सिराज को गाली दे रहा था बांग्लादेशी फैन, भारतीय फैंस ने कर दी कुटाई, देखें वायरल Video


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/cameron-green-doubtful-for-the-border-gavaskar-trophy-due-to-back-injury-7143393

Back to top button