Sports – SL vs NZ: न्यूजीलैंड के लिए अबूझ पहेली बने श्रीलंकाई स्पिनर, 1 दिन में कीवी टीम ने गंवाए 13 विकेट, पारी से लगभग तय #INA
SL vs NZ: गाले में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड पर पारी की हार का खतरा मंडराने लगा है. श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाजों के सामने कीवी टीम की की बल्लेबाजी पूरी तरह एक्सपोज हो गई. मैच के तीसरे दिन श्रीलंका ने कुल 13 विकेट खोए. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद श्रीलंका पर पारी की हार लगभग तय हो चुकी है. उसे कोई नहीं टाल सकता है.
एक दिन में गंवाए 13 विकेट
तीसरे दिन का खेल न्यूजीलैंड ने 22 रन पर 2 विकेट से शुरु किया. पूरी टीम 39.5 ओवर में सिर्फ 88 रन पर सिमट गई. कीवी टीम को फॉलोआन खेलना पड़ा. फॉलोआन खेलने उतरी न्यूजीलैंड ने 199 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं. क्रीज पर टॉम ब्लंडेल 47 और ग्लेन फिलिप्स 32 रन पर नाबाद हैं. टेस्ट में 2 दिन बचे हैं और कीवी टीम के पास सिर्फ 5 विकेट हैं जबकि श्रीलंका की पहली पारी से वे अभी भी 315 रन पीछे है.
स्पिनर्स के आगे धराशाई कीवी
न्यूजीलैंड की पहली पारी को 88 रन पर समेटने में सबसे अहम भूमिका बाएं हाथ के स्पिनर प्रबाथ जयसूर्या की रही. इस गेंदबाज ने 18 ओवर में 42 रन देकर 6 विकेट लिए. निशान पेरिस ने 3 जबकि असिथा फर्नांडो ने 1 विकेट लिए. वहीं दूसरी पारी में भी निशान पेरिस ने 3, प्रबाथ जयसूर्या ने 1 और धनंजय डि सिल्वा ने 1 विकेट लिए हैं.
3 दिन के खेल पर नजर
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. पहले खेलते हुए लंका ने 5 विकेट पर 602 रन बनाकर पारी घोषित की थी. टीम के लिए दिनेश चांदीमल ने 208 गेंद में 116, कामिंदु मेंडिस ने 250 गेंद में नाबाद 182 और कुसाल मेंडिस ने 149 गेंद में नाबाद 106 रन बनाए. एंजेलो मैथ्यूज ने 88, दिमुथ करुणारत्ने ने 46 और कप्तान धनंजय डिसिल्वा ने 44 रन बनाए. 602 रन के जवाब न्यूजीलैंड सिर्फ 88 रन पर सिमट गई और पहली पारी के आधार पर 514 रन से पिछड़ गई.
ये भी पढ़ें- अभी अभी आई बड़ी खबर, बनारस के लोगों की लग गई लॉटरी, पीएम मोदी ने दिया बड़ा तोहफा
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: टी-20 सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है भारत की T20 टीम, इसे मिलेगी कप्तानी!
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले बढ़ेगी टीमों की पर्स वैल्यू, जानें अब 1 फ्रेंचाइजी कितने करोड़ कर सकेगी खर्च?
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/sl-vs-nz-new-zealand-in-danger-of-innings-defeat-7145035