Sports – IND W vs WI W: जेमिमा रोड्रिग्स को छोड़ सभी बल्लेबाज फ्लॉप, वेस्टइंडीज के खिलाफ महिला टीम का निराशाजनक प्रदर्शन #INA

IND W vs WI W:  विमेन टी 20 विश्व कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है. फिलहाल वॉर्म मैच खेले जा रहे हैं. भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी निराशाजनक रही और जेमिमा रोड्रिग्स को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पाई. भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना सकी. 

टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉप

भारत की तरफ से पारी की शुरूआत करने आई शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना का बल्ला नहीं चला. शेफाली 7 और मंधाना 14 रन बनाकर आउट हो गई. कप्तान हरमनप्रीत कौर भी सिर्फ 1 रन बना सकी. ऋचा घोष भी सिर्फ 7 रन बना सकी. 

अकेले लड़ी जेमिमा

विकेटों के पतझड़ के बीच जेमिमा ने अकेले मोर्चा संभाला और 40 गेंद में 5 चौके लगाते हुए 52 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम 141 तक पहुंच सकी. जेमिमा के अलावा यस्तिका भाटिया ने 25 गेंद पर 24 रन की पारी खेली. जेमिमा के साथ भाटिया की चौथे विकेट के लिए 50 रन की अहम साझेदारी भी हुई. दीप्ति शर्मा ने नाबाद 13 रन बनाए. अगर भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर ने अच्छा परफॉर्म किया होता तो ये स्कोर 170 के उपर हो सकता था.

वेस्टइंडीज के कप्तान की शानदार गेंदबाजी

वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने शानदार गेंदबाजी की. हेली ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए. इसे अलावा चिनेली हेनरी ने 1, अश्मिनी मुनीसार ने 1 विकेट लिए. 

ये भी पढ़ें-  ENG vs AUS: 6,6,6,6,6,6,6…ऑस्ट्रेलिया का काल बने हैरी ब्रुक, धमाकेदार पारी से कंगारू गेंदबाजों को किया बेदम

ये भी पढ़ें-   और बढ़ी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किल, इंग्लैंड सीरीज से पहले इस दिग्गज ने छोड़ा साथ

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए कब जारी होगी रिटेन-रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट, तारीख आई सामने


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/ind-w-vs-wi-w-jemimah-rodrigues-hits-fifty-india-women-sets-142-target-for-west-indies-women-7147382

Back to top button