Sports – IND vs BAN: कानपुर टेस्ट के बीच शुरू हुआ बवाल, पिच क्यूरेटर ने अंपायरों पर लगाया टालमटोल का आरोप #INA

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है, लेकिन खराब मौसम के चलते तीन दिन बीतने के बाद भी सिर्फ 35 ओवर का गेम हो सका है. तीसरे दिन बारिश नहीं हुई, फिर भी अंपायर्स ने मैच शुरू करने के लिए हरी झंडी नहीं दी. अब ग्रीन पार्क स्टेडियम के पिच क्यूरेटर ने बड़ा खुलासा किया है और साथ ही अंपायरों पर मैच ना शुरू करने देने का आरोप भी लगाया है.

पिच क्यूरेटर ने दिया बड़ा बयान

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में तीसरे दिन एक भी ओवर का खेल नहीं हो सका और वेट आउटफील्ड के चलते दिन को कॉल्ड ऑफ करने का फैसला लिया गया. लेकिन, अब पिच क्यूरेटर ने खुलासा किया है कि अंपायर्स ने 3 बार इन्सपेक्शन किया, लेकिन उन्होंने एक भी बार प्रॉब्लम नहीं बताई.

क्यूरेटर का कहना है कि, ‘उन्होंने हमें इंस्पेक्शन के लिए तीन अलग-अलग टाइम दिए लेकिन हमें कभी भी नहीं बताया कि दिक्कत क्या है. उन्होंने बिल्कुल भी नहीं बताया कि कौन सा एरिया गीला है और किस तरह की दिक्कत है. मैंने उनसे कहा कि आप मैच स्टार्ट कर सकते हैं और अगर कुछ दिक्कत हो तो हमें बताइए.’

2 दिन का खेल पूरी तरह हुआ खराब

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे कानपुर टेस्ट मैच के पहले दिन 35 ओवर का खेल हुआ था. लेकिन, उसके बाद दूसरा दिन बारिश में धुल गया. लेकिन, फैंस की नाराजगी तब भड़क गई, जब तीसरे दिन (रविवार) को बारिश नहीं हुई, लेकिन फिर भी मैच नहीं हुआ. इसके बाद से ही ग्रीन पार्क स्टेडियम के मैनेजमेंट पर सवाल उठ रहे हैं. 

बांग्लादेश का स्कोर 107/3

कानपुर टेस्ट मैच के पहले दिन टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी का फैसला किया. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 35 ओवर बल्लेबाजी की, जिसमें 3 विकेट के नुकसान पर 107 रनों का स्कोर बनाया. हालांकि, फिर पहले दिन का खेल बारिश के चलते रुक गया था. अब तीन दिन खत्म हो चुके हैं और अब तक कुल 35 ओवर का खेल ही खेला जा सका है.

ये भी पढ़ें: IND vs BAN Day-4: कानपुर में 30 सितंबर को भी कैसा रहेगा मौसम का हाल? जानें क्या हो पाएगा चौथे दिन का खेल


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/kanpur-pitch-curator-blamed-umpires-and-says-he-did-not-tell-the-problem-7147679

Back to top button