Sports – Helicopter Crash: पुणे के बावधन में हेलीकॉप्टर क्रैश, 2 पायलट समेत तीन लोगों की मौत #INA

Helicopter Crashed: महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार सुबह एक हेलीकॉप्टर उड़ान के दौरान क्रैश हो गया. इस हादसे में दो पायलट समेत तीन लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि मरने वालों में एक इंजीनियर भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक ये हादसा पुणे के बावधन में हुआ. जहां एक हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के दौरान हादसे का शिकार हो गया और उसमें आग लग गई.

सुबह पौने सात बजे हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि हादसा बुधवार सुबह करीब 6.45 बजे पुणे जिले के बावधन में पहाड़ी इलाके में हुआ. जानकारी के मुताबिक, इस हेलीकॉप्टर ने गोल्फ कोर्स स्थित हेलीपैड से उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही हेलीकॉप्टर क्रैश होकर जमीन पर गिर गया और उसमें भीषणा आग लग गई. जिससे हेलीकॉप्टर में सवार दो पायलट और एक इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई.

हेलीकॉप्टर में सवार थी तीन लोग

जानकारी के मुताबिक, इस हेलीकॉप्टर में सिर्फ तीन लोग सवार थे. जिनकी इस हादसे में मौत हो गई. मरने वालों में पायलट परमजीत सिंह और पायलट जी के पिल्लई के अलावा एक इंजीनियर प्रीतम भारद्वाज शामिल है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर हेरिटेज एविएशन का बताया जा रहा है. हेरिटेज एविशन पुणे में स्थित है. पुलिस के मुताबिक, हेलीकॉप्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर वीटी ईवीवी था.

एनसीपी ने किराए पर लिया था हेलीकॉप्टर

बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने किराए पर लिया था. जिसके चलते ये हेलीकॉप्टर बावधन से मुंबई जा रहा था. एनसीपी प्रमुख सुनील तटकरे ने बताया कि वह इस हेलीकॉप्टर से रायगढ़ का दौरा करने वाले थे. पुलिस के मुताबिक, हादसे के बाद पुणे नगर निगम (पीएमसी) और पुणे मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएमआरडीए) के चार फायर टैंकर घटनास्थल पर पहुंच गए.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/helicopter-crashed-in-pune-killing-2-pilots-and-engineers-7237052

Back to top button