Sports – बाढ़ पीड़ितों को लेकर CM नीतीश ने कर दी बड़ी घोषणा, दशहरा से पहले मिलेंगे इतने रुपये #INA

Nitish Kumar: बिहार में कोसी, गंडक समेत कई नदियां उफान पर है. 18 जिलों में बाढ़ का तांडव मचा हुआ है. लाखों लोग बेघर हो चुके हैं. जान बचाने के लिए लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर राहत बचाव कैंप में जाने के लिए मजबूर हैं. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवरात्रि से पहले प्रदेशवासियों को राहतभरी खबर दी है.

बाढ़ पीड़ितों के लिए सीएम नीतीश ने खोला खजाना

शुक्रवार को सीएम नीतीश बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने के लिए दरभंगा पहुंचे थे. जहां पहुंचकर सीएम ने फूड पैकेजिंग सेंटर का निरीक्षण किया और फिर बाढ़ पीड़ितों को 7000 रुपये सहायता राशि देने की घोषणा कर दी. यह राशि डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी. बता दें कि 48 हजार बाढ़ पीड़ितों को यह राशि दी जाएगी.

पीड़ितों को मिलेगा 7000 रुपये की सहायता राशि

दशहरा से पहले यानी 9 अक्टूबर को सभी पीड़ितों को यह सहायता राशि दी जाएगी. साथ ही सीएम ने अधिकारियों को भी कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए और बाढ प्रभावित लोगों के बीच चेक वितरण किया. बाढ़ से प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगातार स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रही है. जिला प्रशासन की तरफ से भी 451 सामुदायिक रसोई केंद्र चलाया जा रहा है. 

18 जिलों में बाढ़ का तांडव

बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने इसे लेकर एक आंकड़ा भी जारी किया है. जिसके अनुसार, कोसी, गंडक, बागमती नदियों में जलस्तर के लगातार बढ़ने से 18 जिले बाढ़ की चपेट में है. इन जिलों में मोतिहारी, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, सारण, किशनगंज, कटिहार, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, गोपालगंज, सुपौल, खगड़िया, सारण, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी शामिल है.

16 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

रिपोर्ट की मानें तो बिहार में बाढ़ से 16 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. जिन क्षेत्रों में बाढ़ से हालत ज्यादा खराब है, वहां भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर की मदद से राशन पहुंचाया जा रहा है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में 19 एसडीआरएफ औऱ 17 एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई है. 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/bihar/cm-nitish-kumar-made-a-big-announcement-regarding-flood-victims-in-bihar-7000-will-be-given-before-dussehra-7243011

Back to top button