Sports – IND vs BAN: लंबे समय बाद इस खिलाड़ी की हुई टीम इंडिया में वापसी, आते ही तोड़ दिया संजू सैमसन का रिकॉर्ड #INA
India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज ग्वालियर में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) को और युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) को डेब्यू करने का मौका मिला है. वहीं लंबे समय बाद वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की टीम इंडिया में वापसी हुई है.
वरुण चक्रवर्ती की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी
बता दें कि वरुण चक्रवर्ती को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया में मौका मिला था, लेकिन वो खूद को साबित करने में नाकाम रहे थे. जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. अब 3 साल बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई है. इस वापसी के साथ ही वरुण चक्रवर्ती ने अपने ही साथी और इस मैच में खेल रहे संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
संजू सैमसन और शिवम दुबे को वरुण ने छोड़ा पीछे
दरअसल, भारत के लिए सबसे ज्यादा मैचों के बाद वापसी करने के मामले में अब वरुण चक्रवर्ती दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनकी गैरहाजिरी में भारत ने कुल 86 मुकाबले खेले हैं. संजू सैमसन की करें तो उन्होंने पूरे 73 मैचों के बाद भारतीय टीम इंडिया में वापसी की थी. यानी अब वो दूसरे नंबर पर चले गए हैं. जबकि शिवम दुबे ने भी 70 मैचों के बाद टीम इंडिया में वापसी की थी. वहीं भारत के लिए खलील अहमद अभी भी सबसे ज्यादा मैचों के बाद वापसी करने वाले पहले नंबर के खिलाड़ी हैं. उन्होंने 104 मैचों के बाद टीम इंडिया में वापसी की थी.
यहां हम सिर्फ टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात कर रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ इस टी20 सीरीज के लिए शिवम दुबे को भी टीम इंडिया में शामिल किया गया था, लेकिन चोटिल के कारण अचानक उन्हें बाहर होना पड़ा. वहीं ग्वालियर में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने अबतक कमाल का प्रदर्शन किया है. वो 3 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटका चुके हैं.
यह भी पढ़ें: हो गया तय! रोहित-हार्दिक-सूर्या और बुमराह को एक साथ रिटेन नहीं कर पाएगी Mumbai Indians, वजह कर देगा हैरान
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान पर जीत के बावजूद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अगले मैच से बाहर हो सकती है ये दिग्गज खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: पहले ही टी20 मैच में इन 2 IPL टीमों के साथ हो गया बड़ा खेला, अब देनी पड़ेगी मोटी रकम
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/varun-chakravarthy-break-sanju-samson-record-most-t20is-missed-between-two-appearances-for-india-ind-vs-ban-7287656