Sports – Arundhati Reddy: अरुंधति रेड्डी को ICC ने दी सजा, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में की थी ये हरकत #INA
Arundhati Reddy INDW vs PAKW: वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. टीम इंडिया की इस जीत में अरुंधति रेड्डी ने अहम भूमिका निभाई. अरुंधति ने 4 ओवरों में महज 19 रन देकर 3 विकेट झटके थे, लेकिन अरुंधति ने इस दौरान एक गलती कर दी, जिसके लिए आईसीसी ने उन्हें सजा सुना दी है. ICC बताया कि अरुंधति ने आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट से जुड़े नियम का उल्लंघन किया है. इसके लिए उनके खाते में एक डीमेरिट पॉइंट जोड़ दिया गया है. इस गलती के लिए और भी तरह की सजा का प्रावधान है.
अरुंधति रेड्डी (Arundhati Reddy) ने पाकिस्तान की पारी के 20वें ओवर की चौथी गेंद पर निदा डार को आउट कर दिया था, जिसके बाद अरुंधति ने आक्रामक अंदाज में इस विकेट को सेलिब्रेट किया. उन्होंने पाकिस्तान के पवेलियन की ओर देखते हुए इशारा भी किया था. यह ICC की कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन में आता है. इसी वजह से ICC ने अरुंधति को 1 डीमेरिट पॉइंट दिया है. यह लेवल 1 का अपराध माना जाता है.
अरुंधति की गलती पर क्या हो सकती थी अधिकतम सजा
ICC की आचार संहित के आर्टिकल 2.5 के मुताबिक जब कोई खिलाड़ी किसी दूसरी खिलाड़ी को उकसाने के लिए गलत इशारे, गलत भाषा का इस्तेमाल करता है तो यह लेवल 1 का अपराध माना जाता है. इसके लिए कम से कम सजा के लिए 1 डीमेरिट पॉइंट रखा गया है. वहीं इस अपराध की अधिकतम सजा 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना है. लेकिन अरुंधति को सिर्फ 1 डीमेरिट पॉइंट ही दिया गया है.
यह भी पढ़ें: CPL 2024 में धमाल मचाने वाले इन 5 प्लेयर्स का IPL 2025 में रिटेन होना तय, 40 साल का खिलाड़ी भी लिस्ट में शामिल
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने LSG और SRH के साथ कर दिया बड़ा खेला, अब KKR की बारी…
यह भी पढ़ें: CPL 2024: प्रीति जिंटा की टीम बनी चैंपियन तो सलमान खान का ट्वीट हुआ वायरल, जानें क्या है पूरा मामला
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/arundhati-reddy-one-demerit-point-breaching-icc-code-of-conduct-in-ind-vs-pak-womens-t20-world-cup-2024-7290163