Sports – इजराइल ने फिर की लेबनान में एयरस्ट्राइक, मध्य बेरूत में दागे गोले, 22 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल #INA
Israel airstrike in Lebanon: लेबनान में हिजबुल्लाह के खात्मे के लिए इजराइल लगातार हमले कर रहा है. अब एक बार फिर से इजराइल ने बेबनान पर एयरस्ट्राइक की है. बताया जा रहा है इस हवाई हमले में मध्य बेरूत में 22 लोगों की मौत हुई है. जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में लेबनान के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय का हवाला देते हुआ कहा गया है कि, इजराइली हवाई हमलों ने लेबनान के मध्य बेरूत में रास अल-नबा के पड़ोस को निशाना बनाया, इस हमले में कम से कम 22 लोग मारे गए हैं जबकि 117 लोग घायल हुए हैं.
आवासीय इमारतों को बनाया गया निशाना
बताया जा रहा है कि इजराइल ने इस हमले को बिना किसी पूर्व चेतावनी के अंजाम दिया. इस दौरान इजराइली विमानों ने गुरुवार आधी रात राजधानी बेरूत के मध्य में दो रिहायशी इमारतों को निशाना बनाकर हमला किया. बताया जा रहा है कि जिन इमारतों पर हमला किया गया उनमें एक इमारत में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले इलाके में स्थित है.
बेरूत के उपनगर में ये तीसरा हमला
जानकारी के मुताबिक, सितंबर के अंत में इजराइली सैन्य अभियान में तेजी के बाद से बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहियाह के बाहर यह तीसरा इजराइली हमला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले हमलों में 29 सितंबर को बेरूत के कोला और 3 अक्टूबर को बाचौरा को निशाना बनाया गया था.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/world/israel-again-launches-airstrike-in-lebanon-shells-fired-in-central-beirut-22-people-killed-more-than-100-injured-7306420