Sports – Diwali Party Destination: दिल्ली-एनसीआर से नजदीक इन जगहों पर दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करें दिवाली पार्टी #INA

Diwali Party Destination: यूं तो दिवाली का त्योहार सभी अपने घरों में मनाते हैं, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में कई सारे ऐसे लोग जो बाहर से यहां जॉब या स्टडी के लिए रहते हैं. उनका घर इतना दूर होता है जहां जाना संभव नहीं हो पाता. या फिर आप इस बार दिवाली पर कुछ नए तरीके से सेलिब्रेशन करने का सोच रहे हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ ऐसी जगह लेकर आएं हैं जहां आप दिवाली पार्टी सेलिब्रेट कर सकते हैं. अगर आप अपने दोस्तों के साथ यहां गए तो आपके दोस्त खुशी से झूम उठेंगे. अगर आप भी दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और दिवाली के मौके पर आसपास घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप दिल खोलकर दिवाली पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं.

ढोसी हिल्स (Dhosi Hills)

दिल्ली एनसीआर में मौजूद ढोसी हिल्स के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे. ऐसे में आपको बता दें कि यह खूबसूरत हिल्स हरियाणा के नारनौल शहर में स्थित है, जो अरावली पर्वत श्रृंखला का हिस्सा है. इसे कई लोग ढोसी का पहाड़ के नाम से भी जानते हैं. अरावली पर्वत शृंखला के अंतिम छोर पर मौजूद ढोसी हिल्स को दिल्ली एनसीआर वालों के लिए एक बेस्ट वीकेंड डेस्टिनेशन माना जाता है. यहां ऐसे कई ऐतिहासिक फोर्ट और महल है, जिसे दिवाली पार्टी के लिए बुक कर सकते हैं. ढोसी हिल्स के आसपास में स्थित चट्टानों के बीच आप ट्रैकिंग से लेकर हाईकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

दूरी-दिल्ली एनसीआर से ढोसी हिल्स की दूरी करीब 103 किमी है.

मुरथल (Murthal)

दिवाली पार्टी के लिए मुरथल बेहतरीन जगह है. दिल्ली-एनसीआर में मौजूद मुरथल एक ऐसी जगह है, जहां दिवाली के शाम हजारों लोग खाना-खाने या पार्टी के लिए पहुंचते हैं. मुरथल में आप पंजाबी व्यंजनों के साथ-साथ विदेशी डिशेज का भी लुत्फ उठा सकते हैं. मुरथल में आप कुछ मजेदार एक्टिविटी भी कर सकते हैं. आपको बता दें कि दिवाली के मौके पर मुरथल के लगभग हर होटल को लाइटों से सजा दिया जाता है.

दूरी-दिल्ली एनसीआर से मुरथल की दूरी करीब 44 किमी है.

तिजारा फोर्ट (About tijara fort)

तिजारा फोर्ट राजस्थान के अलवर में स्थित एक ऐतिहासिक फोर्ट होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी माना जाता है. तिजारा फोर्ट अपनी खूबसूरती के साथ-साथ शाही मेहमान नवाजी के लिए भी जाना जाता है. यह फोर्ट एक हेरिटेज होटल है, जहां आप रूम बुक करके रात भर पार्टी कर सकते हैं. आपको बता दें कि यह फोर्ट एक पहाड़ी की चोटी पर मौजूद है. पहाड़ी की चोटी से आसपास का बेहद खूबसूरत नजारा दिखाई देता है.

दूरी-दिल्ली एनसीआर तिजारा फोर्ट की दूरी करीब 111 किमी है.

नैनीताल (Nainital)

अगर आप पहाड़ों के बीच में दिवाली पार्टी सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आपको उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद नैनीताल पहुंच जाना चाहिए. दिल्ली एनसीआर से नैनीताल थोड़ी दूरी पर है, लेकिन यह हिल स्टेशन आपकी पार्टी में चार चांद लगा सकता है. यहां आप पहाड़ों के बीच में रूम बुक करके यादगार पार्टी सेलिब्रेट कर सकते हैं. नैनीताल में आप नैनी झील में बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं. यहां आप नैना देवी मंदिर, स्नो व्यू पॉइंट और केव गार्डन जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं.

दूरी-दिल्ली एनसीआर से नैनीताल की दूरी करीब 230 किमी है.

यह भी पढ़ें: Foreign Trip: कम खर्च में विदेश में कैसे घूमें? टेंशन छोड़कर इन पांच जगहों का बनाएं प्लान

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/lifestyle/celebrate-diwali-party-with-friends-at-these-places-near-delhi-ncr-know-diwali-party-destination-7319979

Back to top button