Sports – शर्मनाक: जरा सी बात पर 5वीं की छात्रा पर आग बबूला हो गया टीचर, इतना पीटा कि टूट गया बच्ची का हाथ #INA
राजस्थान के कोटा में एक टीचर जरा सी बात पर कक्षा 5वीं में पढ़ने वाली छात्रा पर इतना नाराज हो गया उसने बच्ची को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान मासूम का स्कूल टीचर की मार से हाथ टूट गया.
बताया जा रहा है कि क्लास रूम में चटाई ठीक से नहीं बिछाने पर टीचर ने 10 साल की बच्ची को डंडे से पीटा था. इस घटना की जानकारी के मिलने के बाद राजस्थान के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के निर्देश के बाद टीचर के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है.
घटना मोदक थाना क्षेत्र के तेलिया खेड़ी में सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की है. शनिवार को हुई इस घटना के संबंध में टीचर अब्दुल अजीज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. अधिकारी ने कहा कि शिक्षा विभाग ने भी टीचर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
यह मामला तब सामने आया जब असकली ग्राम पंचायत के सरपंच आबिद खान (जहां छात्रा रहती है) शनिवार शाम एक जन शिकायत निवारण कैंप में पहुंचे थे. उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र रामगंज मंडी के जुल्मी गांव में एक जन शिकायत निवारण कैंप में राजस्थान के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर को इसकी जानकारी दी.
घटना के बारे में जानने के बाद शिक्षा मंत्री दिलावर ने 10 वर्षीय छात्रा को जन शिकायत निवारण कैंप में बुलाया. अधिकारियों ने कहा कि सरपंच आबिद खान छात्रा को कैंप में लाए और पूरी घटना बताई. छात्रा ने बताया कि क्लास टीचर अजीज ने उसे चटाई बिछाने के लिए कहा लेकिन उन्हें लगा कि छात्रा ने उनकी बात नहीं सुनी. फिर टीचर ने कथित तौर पर डंडे से मारा, जिससे छात्रा का हाथ टूट गया.
मंत्री के निर्देश पर, अजीज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 126 (2) (गलत तरीके से रोकना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई और जांच शुरू की गई. मोडक स्टेशन हाउस ऑफिसर योगेश शर्मा ने कहा कि छात्रा को रविवार सुबह मेडिकल जांच के लिए भेजा गया और रिपोर्ट का इंतजार है. उन्होंने कहा कि टीचर से अभी तक पूछताछ नहीं की गई है. हालांकि मंत्री के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने भी टीचर अजीज के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/rajasthan/kota-teacher-got-furious-5th-class-student-beat-her-so-much-arm-fractured-7342149