Sports – Diwali 2024: दिवाली पर करें ये खास उपाय, घर में होगा मां लक्ष्मी का आगमन, धन से भर जाएगा घर! #INA
Diwali 2024 : हिन्दू धर्म में दिवाली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. जिसको लेकर देशभर में तैयारियां शुरू हो गयी हैं. इस बार यह दीवाली का त्योहार 31 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने की परंपरा है. इस दिन हर व्यक्ति चाहता है कि मां लक्ष्मी उस पर हमेशा कृपा बनाएं रहें. ऐसे में दिवाली के दिन लोग मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय करते हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि आपके घर में मां लक्ष्मी का आगमन हो और परेशानियां का अंत हो जाए. तो आप इन उपायों को कर सकते हैं.
दिवाली पर करें ये 5 खास उपाय-
अशोक वृक्ष का करें उपाय
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, दिवाली के दिन कई लोग अशोक वृक्ष की पूजा करते हैं. जो लोग ऐसा करते हैं उनके घर में धन की वृद्धि होती है. साथ ही, धन संकट छुटकारा मिलता है.
हल्दी-चावल का करें उपाय
अगर आपको कड़ी मेहनत के बाद भी कोई फल नहीं मिल रहा है तो धनतेरस के दिन हल्दी और चावल को पीसकर उसकी चटनी से घर के मुख्य दरवाजे पर ऊं लगाएं. इससे घर में देवी लक्ष्मी का आगमन होता है.
गन्ने का करें उपाय
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, नरक चतुर्दशी छोटी दिवाली के दिन अगर आपको सुबह के समय हाथी मिल जाए तो उसे गन्ना या मीठा अवश्य खि्लाएं, इससे जीवन में हो रहे परेशानियों से मुक्ति मिलती है.
कौड़ियों का उपाय
अगर आप चाहते हैं कि दिवाली को मां लक्ष्मी का घर में आगमन हो. तो दिवाली के पूजन में 11 कौड़ियां, 21 कमलगट्टा, 25 ग्राम पीली सरसों लक्ष्मीजी को चढ़ाएं. ऐसा करने से घर में धन लाभ के योग बनते हैं.
घड़ा का करें उपाय
घर में धन लाभ के लिए दिवाली के दिन में पानी का नया घड़ा लाकर पानी भरकर घर के रसोई में कपड़े से ढककर रखें. ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/religion/dharm/diwali-2024-do-these-upay-on-diwali-maa-lakshmi-come-to-home-7348707