Sports – इस बार जनगणना में पूछे जाएंगे यह 31 सवाल, अभी से कर लें तैयारी #INA

जनगणना कब होगी…सबके मन में यह सवाल है. इसका जवाब है- 2025 की शुरुआत में सरकार जनगणना कराएगी. हालांकि, सरकार ने अब तक इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया है. जनगणना वैसे तो हर 10 साल में की जाती है. आखिरी बार 2011 में जनगणना हुई थी पर कोराना महामारी के कारण जनगणना नहीं हो पाई. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 की शुरुआत में जनगणना हो सकती है. जनसंख्या के आंकड़े 2026 तक घोषित होंगे. हालांकि, जाति जनगणना पर अब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. खास बात है कि इस बार जनगणना के दौरान, 31 सवाल पूछे जाएंगे. रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त कार्यालय ने सभी सवाल तैयार कर लिए हैं. आइये जानते हैं, क्या-क्या होंगे सवाल…

यह खबर भी पढ़ें-  Ayodhya Deepotsav: कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में खास सुरक्षा व्यवस्था, परिंदा भी नहीं मार सकता पर, जानें सब कुछ

इंटरनेट कनेक्शन, लैंडलाइन, टेलीफोन, एक (बेसिक) मोबाइल या स्मार्टफोन, साइकिल, स्कूटर, बाइक, कार, जीप और वैन आदि की उपलब्धा से जुड़े सवाल होंगे. परिवार से यह भी पूछा जाएगा कि वह कौन सा अनाज खाते हैं, उनके पीने के पानी और लाइट के मुख्य स्रोत क्या हैं, शौचालयों तक उनकी पहुंच है या नहीं; शौचालयों के प्रकार, नहाने की सुविधा, रसोई और एलपीजी कनेक्शन की उपलब्धता, खाना पकाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला मुख्य ईंधन, रेडियो सेट उपलब्ध है या नहीं.

यह खबर भी पढ़ें- अब गंभीर मरीजों को हेलीकॉप्टर में मिलेगा मुफ्त इलाज, AIIMS में शुरू हुई सेवा, जानें हाईटेक एंबुलेंस में क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

घर की मुखिया के बारे भी होगा सवाल

इस बार, लोगों से फर्श में इस्तेमाल की जाने वाली प्रमुख सामग्रियों के बारे में भी पूछा जाएगा, उनके घर की छत और फर्श, घर की स्थिति, घर में लोगों की संख्या, क्या घर की मुखिया महिला है, एससी हैं या फिर एसटी, घर के स्वामित्व में विशेष रूप से रहने वाले कमरों की संख्या और घर में विवाहित जोड़ों की संख्या क्या है…जैसे सवाल पूछे जाएंगे.

 

यह खबर भी पढ़ें- Diwali में कर्मचारियों की मौज ही मौज, DA के साथ-साथ कर्मियों को दिए इतने सारे फायदे

 

ऑनलाइन जनगणना जरूरी

जानकारी के अनुसार, डोर टु डोर जनगणना के अलावा लोगों को इस बार ऑनलाइन जनगणना फॉर्म भरकर खुद सारी डिटेल भरने का भी ऑप्शन मिलेगा. जिन्हें स्व-गणना करना हैं, उन्हें राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर में पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

यह खबर भी पढ़ें- Madrasa: ‘मदरसों के नाम पर बच्चों के साथ हो रहा छल’, प्रियंक कानूनगो ने किए चौंकाने वाले खुलासे


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/utilities/31-questions-for-census-2024-home-ministry-7370967

Back to top button