Sports – पप्पू यादव को फोन पर धमकी देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, लॉरेंस बिश्नोई से कोई कनेक्शन नहीं #INA

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने दिल्ली से महेश पांडे नामक युवक को गिरफ्तार किया, जिन्होंने दुबई के नंबर से कॉल कर पप्पू यादव को धमकी दी थी. पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस वार्ता कर संपूर्ण जानकारी दी है. जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में पुलिस लगातार पूछताछ कर रही थी. इसी कड़ी में दिल्ली का रहने वाला महेश पांडे पुलिस की रडार में आया और दिल्ली से ही महेश पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया. शुरुआती पूछताछ में महेश पांडे ने बताया कि उनका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई लेना-देना नहीं है. इतना ही नहीं इस व्यक्ति का कई माननीय से सीधा संपर्क भी रहा है. यह एम्स और मंत्रालय के कैंटीन में भी काम कर चुका है. शख्स फिलहाल कहीं काम नहीं कर रहा था.

ये भी पढ़ें: India-Pakistan Relation: भारत को लेकर चीन के रुख से पाकिस्तान के बदले सुर, वीजा शुल्क को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

रिमांड में लेकर पूछताछ की जाएगी

पुलिस ने बताया कि इससे हर एंगल पर अब रिमांड में लेकर पूछताछ की जाएगी, ताकि उनसे जुड़े  कई तार मिल सके. एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि महेश पासवान नामक इस युवक का संपर्क संसद के कई सहयोगियों से था, जिस पर भी जांच की जा रही है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. दुबई नंबर के सिम से कॉल मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने सिम को अपनी बहन का बताया है, जो दुबई रहती है. वह दुबई से लौटने के क्रम में सिम अपने साथ दिल्ली ले आया था. फिलहाल सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. 

सियासी गलियारे में काफी हलचल 

गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद पप्पू यादव को फोन कॉल पर किसी ने धमकी दी थी. इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा था और सीधी लड़ाई पप्पू यादव और लॉरेंस बिश्नोई की बताई जा रही थी. जिसे लेकर सियासी गलियारे में काफी हलचल भी हुई. मगर अब युवक की पहचान हो गई है जो पुलिस की गिरफ्त में है. हालांकि एसपी ने साफ कहा है कि एक नंबर जिससे सबसे पहले धमकी मिली थी वह शख्स गिरफ्तार हुआ है. बाकी अन्य नंबरों से भी धमकियां आई हैं  और पुलिस उसकी भी जांच कर रही है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/bihar/person-who-threatened-pappu-yadav-on-phone-was-caught-by-the-police-no-connection-with-lawrence-bishnoi-7380570

Back to top button