Sports – J&K: अब्दुल रहीम राथर बने विधानसभा स्पीकर, सात बार के विधायक ने निर्विरोध जीता चुनाव #INA

जम्मू-कश्मीर का विधानसभा सत्र आज से शुरू हो गया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और चरार-ए-शरीफ से विधायक अब्दुल रहीम राथर (Abdul Rahim Rather) को निर्विरोध जम्मू-कश्मीर विधानसभा का नया स्पीकर चुन लिया गया है. राथर सात बार के विधायक हैं. पूर्व में राथर जम्मू-कश्मीर के वित्त मंत्री भी रह चुके हैं. कृषि मंत्री जावेद अहमद डार ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए राथर का नाम आगे बढ़ाया है.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Canada Temple Attack: एक बार फिर कनाडा के हिंदू मंदिर पर हमला, महिलाओं-बच्चों के साथ मारपीट, PM ट्रूडो ने बहाए मगरमच्छ के आंसू

बता दें, राथर पहले भी जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष का पद संभाल चुके हैं. वे 2002 से 2008 तक विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे थे, उस वक्त प्रदेश में पीडीपी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार थी. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा, खाई में बस गिरने से अब तक सात लोगों की मौत

भाजपा ने उपाध्यक्ष पद के लिए बढ़ाया नाम

भाजपा ने रविवार को विधायक दल की बैठक की. बैठक में विधायकों ने विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए नरिंदर सिंह रैन का अपना उम्मीदवार नामित किया है. रैना का नाम आगे बढ़ाने के लिए सभी विधायक राजी हैं.

अब आप यह खबर भी पढ़ें-  UP: पेंसिल बैटरी, कील, ब्लेड, बैलून…14 साल के बच्चे के पेट से निकली 65 वस्तुएं

कब हुआ था विधानसभा का आखिरी सत्र

जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र छह साल से अधिक वक्त के बाद हो रही है. आखिरी बैठक 2018 में हुई थी. विधानसभा के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- जयशंकर ने शेयर किए अपने फिटनेस टिप्स, बताया कैसे 69 साल में भी दिखते हैं यंग एंड हंक


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/india/abdul-rahim-rather-becomes-jammu-kashmir-assembly-speaker-5-days-assembly-session-starts-today-7383375

Back to top button