Sports – उत्तर प्रदेश की नौ सीटों में मोर्चा संभालेंगे योगी आदित्यनाथ, उपचुनाव में भाजपा के प्रचार को देंगे धार #INA

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. भाजपा अब इसकी तैयारी में जुटी हुई है. इस चुनाव के लिए 20 नवंबर को इन सभी सीटों के लिए मतदान होगा. भाजपा इन सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है. भाजपा के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन सभी नौ सीटों पर जनसभाएं करेंगे और चुनावी माहौल तैयार करेंगे. सीएम योगी शुक्रवार आठ नवंबर से ही प्रचार-प्रसार शुरू करेंगे. वे लगातार तीन दिन चुनावी जनसभाएं और रोड शो करेंगे.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- AMU Minority Status: CJI चंद्रचूड़ बोले- AMU अल्पसंख्यक संस्थान है, 4-3 की बहुमत से सुप्रीम कोर्ट का फैसला

सीएम योगी पश्चिमी यूपी से शुरू करेंगे प्रचार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश से उपचुनाव का प्रचार शुरू कर रहे हैं. सभी सीटों पर आठ, नौ और 11 नवंबर को मुख्यमंत्री की जनसभाएं आयोजित की जाएंगी. एक दिन में योगी तीन सीटों पर जाएंगे. यहां वे अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. हर सीट पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक दो-दो जनसभाएं करेंगे. भाजपा आलाकमान ने प्रभारी मंत्रियों को आदेश दिया है कि वे अपनी-अपनी प्रभार वाली सीटों में ही प्रवास करें. पार्टी कार्यकर्ता जनसभाओं की तैयारी में जुटे हैं. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश सरकार ने कर दिया कमाल, ग्रामीणों की सहूलियत के लिए बड़ा फैसला

ऐसा रहेगा सीएम योगी का कार्यक्रम

सीएम योगी गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर में 8 नवंबर को जनसभा करेंगे. सीसामऊ, करहल और खैर में नौ नवंबर को जनसभा होगी. वहीं, कटेहरी, फूलपुर और मझवा में 11 नवंबर को सीएम योगी की जनसभा आयोजित की गई है.

पहले इस दिन होना था विधानसभा चुनाव

बता दें. उत्तर प्रदेश की सभी नौ सीटों पर पहले 13 नवंबर को वोटिंग होनी थी लेकिन बाद मे चुुनाव आयोग ने मतदान की तारीखें बदल दीं. यह फैसला चुनाव आयोग ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर लिया है. तारीखों में बदलाव के लिए भाजपा, कांग्रेस और बसपा सहित अन्य दलों ने चुनाव आयोग से मांग की थी. राजनीतिक दलों ने मांग की थी कि सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों की वजह से 13 नवंबर को बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा हो सकती है. इससे मतदान प्रतिशत गिरने की संभावना है. चुनाव आयोग ने इसी वजह से विधानसभा उप चुनाव की तारीखों में बदलाव किया है.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप की जीत से मोहम्मद यूनुस के उड़े होश, वजह है 2016 की ये घटना, जानें क्यों निकली बांग्लादेश की हेकड़ी

 

 

 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/uttar-pradesh/up-by-election-nine-seats-cm-yogi-campaign-from-today-7564551

Back to top button