Sports – Air Pollution: पाकिस्तान को नहीं मिल रही वायु प्रदूषण से राहत, मुल्तान में AQI 1900 पार #INA
Pakistan Air Pollution: दिल्ली के साथ पाकिस्तान की हवा भी जहरीली बनी हुई है. हालांकि दिल्ली में वायु प्रदूषण में थोड़ी सी कमी दर्ज की गई लेकिन पाकिस्तान में अभी भी सांस लेना दूभर बना हुआ है. पाकिस्तान का मुल्तान अभी भी दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बना हुआ है. जिससे प्रदूषण पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहे अधिकारी भी हैरान है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लाहौर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 760 तो मुल्तान में एक्यूआई 1974 दर्ज किया गया. इस बीच दोनों शहरों के आसमान में धुंध छाई हुई है.
मुल्तान में 2000 पार चला गया था एक्यूआई
बता दें कि मुल्तान दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है, शुक्रवार को भी मुल्तान में वायु गुणवत्ता सूचकांक 2000 के पार निकल गया था. बावजूद इसके अधिकारियों ने अब तक धुंध को नियंत्रित करने के लिए कोई तरीका लागू नहीं किया है, इसके साथ ही लोग भी मास्क पहनने से परहेज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: J&K Encounter: श्रीनगर के वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी
लाहौर में भी छाई धुंध
मुल्तान के अलावा पाकिस्तान के लाहौर में भी प्रदूषण से हालात खराब है. यहां भारी धुंध के कारण लगातार दूसरे दिन बड़े पैमाने पर सड़कें बंद रहीं, क्योंकि सड़कों पर कई स्थानों पर यातायात अवरुद्ध हो गया. खबरों के मुताबिक, जीटी रोड पर कालाशाह काको के पास एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 9 लोग घायल हो गए. हादसा कम दृश्यता के चलते हुए. रोशनी कम और धुंध होने की वजह से यहां एक वैन ट्रक से टकरा गई.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Election: गृह मंत्री शाह ने जारी किया बीजेपी का संकल्प पत्र, किसानों के कर्ज माफी सहित किए ये वादे
प्रशासन ने लगाई पाबंदियां
वायु प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए लाहौर उच्च न्यायालय के कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं. हाईकोर्ट ने निदेश दिया है कि रविवार को शहर के सभी बाजार और व्यापारिक गतिविधियां बंद रहेगीं. सप्ताह के अन्य दिनों में बाजारों को रात 8 बजे तक बंद करने का निर्देश दिया गया है. यही नहीं पाकिस्तान के पंजाब में स्थिति और भी खराब है, सरकार प्रदूषण के स्तर को कम करने के उपाय लागू कर रही है और हाई अलर्ट जारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: Mexico Shooting: मेक्सिको में एक बार फिर अंधाधुंध फायरिंग, 10 लोग की मौत, रोंगटे खड़े कर देगा Video!
यहां 17 नवंबर तक पार्क और संग्रहालयों को बंद कर दिया गया है. पंजाब शिक्षा विभाग ने प्रभावित जिलों में ट्यूशन केंद्रों और अकादमियों के साथ-साथ उच्च माध्यमिक स्तर तक के निजी और सार्वजनिक स्कूलों को भी 17 नवंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है. IQAir के अनुसार, हवा में PM2.5, जो कि स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाला एक सूक्ष्म कण है, की सांद्रता 947 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पाई गई है. जो डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों से 189.4 गुना अधिक है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/world/air-pollution-pakistan-is-not-getting-relief-from-air-pollution-aqi-crosses-1900-in-multan-7568924