Sports – टीम इंडिया पर बोझ बना ये खिलाड़ी, 7 मैचों में बनाए सिर्फ 70 रन, बाहर करने की उठी मांग #INA
Abhishek Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है और उन्हें टीम से ड्रॉप करने की मांग शुरु हो गई है. दरअसल, अभिषेक सिर्फ इन 2 मैचों में नहीं बल्कि पिछले 7 मैच से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. उनका जल्द आउट होना टीम पर दबाव ला रहा है और वे टीम के लिए एक बोझ बनते जा रहे हैं. इसलिए अब उन्हें टीम से ड्रॉप कर किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका देने की चर्चा शुरु हो गई है.
7 मैच में बनाए सिर्फ 70 रन
अभिषेक शर्मा का फॉर्म कितना खराब है इसका अंदाजा उनके पिछले 7 मैचों के आंकड़े को देखकर लगाया जा सकता है. शर्मा पिछले 7 मैच में महज 70 रन बना सके हैं. उनका टॉप स्कोर 16 रहा है. इसमें 2 मैच जिंबाब्वे, 3 मैच बांग्लादेश और 2 मैच साउथ अफ्रीका खिलाफ शामिल हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टी 20 मैचों की सीरीज में उन्होंने शुरुआती 2 मैचों में 7 और 4 रन बनाए हैं.
Abhishek sharama team mein kyon hai?
Performance of abhishek sharma last 9 Matches
4 vs SA
7 vs SA
4 vs Ban
15 vs Ban16 vs Ban
14 vs zim
10 vs zim
100 vs zim
0 vs zim#SAvIND
— @Rajesh Beniwal (@BeniwalRajesh1) November 10, 2024
शतक से चर्चा में आए
अभिषेक शर्मा ने इसी साल शुभमन गिल की कप्तानी में जिंबाब्वे के खिलाफ टी 20 सीरीज से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था. पहले मैच में वे शून्य पर आउट हुए थे लेकिन दूसरे मैच में शतक लगाते हुए उन्होंने चर्चा बटोरी थी. लेकिन उस शतक के बाद पिछले 7 मैच में वे कभी 20 रन की पारी भी नहीं खेल सके हैं.
IPL ने दिलाई पहचान
अभिषेक शर्मा को युवराज सिंह का शिष्य माना जाता है. अभिषेक लंबे समय से आईपीएल खेल रहे हैं लेकिन आईपीएल 2024 में ट्रेविस हेड के साथ एसआरएच के लिए ओपनिंग करते हुए उन्होंने जबरदस्त सफलता हासिल की और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी फैन बेस बनाया. उसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया गया था लेकिन एक शतक को छोड़ दे तो वे आईपीएल वाली सफलता इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं दोहरा सके हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग ? MI इन 3 धाकड़ विदेशी बल्लेबाजों पर लगा सकती है बड़ा दाव
ये भी पढ़ें- भारतीय खिलाड़ी ने मचाया तहलका, ठोक दिए रिकॉर्ड 428 रन, लगाए 46 चौके और 12 छक्के
ये भी पढ़ें- IPL 2025: जोस बटलर, फिल साल्ट सहित इंग्लैंड के इन 5 क्रिकेटर्स का मेगा ऑक्शन में बजेगा डंका
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/abhishek-sharma-becomes-burden-scored-only-70-runs-in-7-matches-demand-raised-to-oust-him-from-team-india-7569989